Agra News: चारों साहिबजादों की शहादत को नमन, 22 दिसंबर को आगरा में बनेगी वृहद मानव श्रृंखला

PRESS RELEASE

आगरा। साहस, बलिदान और धर्म रक्षा की अमर परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से पंजाबी विरासत के तत्वावधान में 22 दिसंबर 2025, सोमवार को नगर निगम परिसर में एक वृहद मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों एवं माता गुजरी कौर जी की शहादत को नमन करने के लिए लगातार सातवें वर्ष आयोजित किया जा रहा है।

इस संबंध में गुरुद्वारा गुरु का ताल में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा गुरु का ताल के मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि 22 दिसंबर को प्रातः 10 बजे नगर निगम परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर गुरु साहिबान के चारों साहिबजादों और माता गुजरी कौर जी की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

पंजाबी विरासत के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल वर्मा और महामंत्री बंटी ग्रोवर ने कहा कि यह आयोजन केवल श्रद्धांजलि तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास, संस्कारों और गुरुओं के बलिदान से जोड़ना है। मीडिया प्रभारी भूपेश कालरा ने कहा कि पूरे सप्ताह को गुरु साहिबानों और साहिबजादों की शहादत के स्मरण के रूप में मनाया जाना चाहिए, ताकि समाज उनकी कुर्बानियों को कभी न भूले।

बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी चारों साहिबजादों—बाबा अजीत सिंह (17 वर्ष), बाबा जुझार सिंह (13 वर्ष), बाबा जोरावर सिंह (9 वर्ष) और बाबा फतेह सिंह (7 वर्ष)—की आयु के अनुरूप चार श्रेणियों में बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।

पंजाबी विरासत के संरक्षक चरणजीत थापर और कोषाध्यक्ष नवीन अरोरा ने जानकारी दी कि इस वर्ष पहली बार गुरुद्वारा गुरु का ताल के संत सिपाही रंजीत अखाड़े के बच्चे और बच्चियां नगर निगम परिसर में गतका का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों के बच्चे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

मानव श्रृंखला कार्यक्रम में नगर निगम आगरा, प्रभात कृष्ण अरोरा चैरिटेबल ट्रस्ट, विभिन्न शिक्षण संस्थाएं और सामाजिक संगठन सहयोग प्रदान करेंगे। सोशल मीडिया प्रभारी मोनिका सचदेवा और दलजीत सिंह सेतिया ने बताया कि इस अवसर पर चारों साहिबजादों की शहादत से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी भी आमजन के साथ साझा की जाएगी।

प्रेस वार्ता में पंजाबी विरासत के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल वर्मा, संरक्षक चरणजीत थापर, महामंत्री बंटी ग्रोवर, मीडिया प्रभारी भूपेश कालरा, कोषाध्यक्ष नवीन अरोरा, जत्थेदार अमरीक सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी मोनिका सचदेवा, दलजीत सिंह सेतिया, शीला बहल, सुनीता मेहता, अंजना असीजा, खत्री सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमित खत्री, अध्यक्ष ओम सेठ, विकास मेहरा, सीताराम छाबरा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh