होम्योपैथिक अधिकारी से होगी 5.49 लाख की वसूली

BUSINESS Crime ENTERTAINMENT HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। पांच साल से मथुरा में जमे होम्योपैथिक अधिकारी एमपी सिंह से 5.49 लाख रूपये की वसूली की जाएगी। वसूली प्रकरण आगरा में तैनाती के दौरान का है। आगरा के डीएम ने इस संबंध में डीएम मथुरा को पत्र लिखा है। पत्र का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने इस संबंध में 5.49 लाख रुपये राजकोष में जमा करने के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी को आदेश दिए हैं। होम्योपैथिक अधिकारी के देयकों में से उतनी राशि वसूल कर चालान की एक प्रति डीएम आगरा को भेजने के लिए कहा गया है।

आगरा में आफीसर्स हॉस्टल स्थित दो आवास एस-3 और एस-4 में रहना भारी पड़ गया
पांच साल से मथुरा में तैनात होम्योपैथिक अधिकारी एमपी सिंह को आगरा में आफीसर्स हॉस्टल स्थित दो आवास एस-3 और एस-4 में रहना भारी पड़ गया। डीएम प्रभु एन सिंह ने पांच साल का किराया वसूल करने के लिए डीएम मथुरा को 5.49 लाख रुपये का नोटिस भेजा है।

डीएम आगरा ने 5.49 लाख रुपये का किराया वसूली के लिए नोटिस डीएम को मथुरा को भेजा

आगरा में 2012 में तैनाती के दौरान तत्कालीन होम्योपैथिक अधिकारी को आफीसर्स हॉस्टल में सरकारी बंगला आवंटित किया गया था। 2015 में इनका तबादला आगरा से मथुरा हो गया। लेकिन उन्होंने आवास खाली नहीं किया। तैनाती अन्य जनपद में होने के बावजूद अवैध रूप से सरकारी बंगले में एक अगस्त, 2015 से 31 जुलाई, 2020 तक रहने पर डीएम ने 5.49 लाख रुपये का किराया वसूली के लिए नोटिस डीएम को मथुरा को भेजा है।

Dr. Bhanu Pratap Singh