आगरा। शमसाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। सड़क किनारे पानी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान नगला कली निवासी 30 वर्षीय सूरज पुत्र मुन्नालाल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि शराब के नशे में बाइक फिसलने से सूरज पानी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना इरादतनगर बाईपास तिराहे के पास की बताई जा रही है। सुबह राहगीरों ने एक युवक को हेलमेट पहने औंधे मुंह पानी में पड़ा देखा, जिसके पास उसकी मोटरसाइकिल भी थी। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना शमसाबाद के इंस्पेक्टर पवन सैनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया।
पुलिस जांच में सामने आया कि सूरज अपने भाई चंद्रभान की साली की शादी में ग्राम नरीपुरा आया हुआ था। मृतक के भाई के अनुसार, सूरज ने शादी में काफी शराब पी रखी थी और रात में ही अपने बहनोई की बाइक लेकर घर के लिए निकल पड़ा था। वह रातभर घर नहीं लौटा, और सुबह उसका शव सड़क किनारे पानी में मिला।
सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एस.एन. मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
इंस्पेक्टर पवन सैनी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है। फिलहाल परिवार ने बताया है कि सूरज की मौत नशे की हालत में बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण हुई।
- Agra News: शराब के नशे में खोया आपा, कुबेरपुर बाजार में राहगीरों से अभद्रता और दुकानों पर पत्थरबाजी, पुलिस ने दो हुड़दंगियों को दबोचा - January 11, 2026
- Agra News: जैतपुर में दो बाइकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत, हादसे में 4 युवक गंभीर रूप से घायल - January 11, 2026
- Agra News: तहसील परिसर में ही पुलिस ने बिछाया जाल; मुख़बिर की सूचना पर हत्थे चढ़ा जमीन फर्जीवाड़े का आरोपी - January 11, 2026