आगरा: विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर आगरा शहर में एंबेड परियोजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में जागरूक गतिविधियां अयोजित की गई।
गोदरेज कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से फैमिली हेल्थ इंडिया के अंतर्गत संचालित एंबेड , परियोजना (मच्छर जनित बीमारियो के उन्मूलन ) के तहत एवं जिला स्वास्थ्य समिति आगरा के मार्गदर्शन में विश्व मलेरिया दिवस पर आगरा शहर की विभिन्न बस्तियों एवं स्कूल में जागरूक गतिविधियां अयोजित की गई जिसे जागरूकता रैली, चित्रकला, स्कूल में बच्चों के साथ चर्चा के माध्यम से मच्छर जनित बीमारियो के रोक थाम, बचाओ के बारे में जानकारी प्रदान की। महिला आरोग्य समिति के साथ चर्चा की गई।
कार्यक्रम में एंबेड परियोजना के सिटी कॉर्डिनेटर मोहम्मद इरशाद खान,आगरा के जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, सहायक मलेरिया अधिकारी नीरजा कुमार, मलेरिया इंस्पेक्टर कुशाग्र सिंह, यूथ कॉर्डिनेटर मोहित शर्मा, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर कृष्णकांत, नीरज कुमारी यूथ फैसिलिटेटर, BCCF अमित शर्मा, सोनिया शाह, पुलकित, भूपेंद्र सिंह, दीपेंद्र, काजल, श्वेता, राजेश दुबे एवम आशा कार्यकर्ता, यूथ वॉलंटियर्स ने गतिविधियां अयोजित की गई।
ये गतिविधियां गौतम नगर, नगला रामबल, नौबस्ता, लच्छीपुरा ,तोती का ताल, नामनेर, शौचालय वाली गली आदि बस्तियों में अयोजित कर समुदाय को मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक किया।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025