Agra News: चित्रांश परिवार के मैत्री मैच में ‘येलो टीम’ की रोमांचक जीत; अंकुर श्रीवास्तव बने मैन ऑफ द मैच, विधायक डॉ. धर्मेश ने बढ़ाया उत्साह

PRESS RELEASE

आगरा। चित्रांश परिवार आगरा की ओर से क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन किया गया, जिसमें खेल भावना, आपसी भाईचारा और उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। 20-20 ओवर के इस रोमांचक मुकाबले ने खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को खूब आनंद दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. जी.एस. धर्मेश, विधायक आगरा कैंट द्वारा किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना को बढ़ावा देने का संदेश दिया। वहीं कार्यक्रम का समापन हिंदू वाहिनी के प्रदेश मंत्री पीयूष शरण एवं सांसद एस.पी. सिंह बघेल के प्रतिनिधि प्रो. हिमांशु श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

मैच में चित्रांश 11 येलो और चित्रांश 11 व्हाइट टीमों के बीच कड़ा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चित्रांश 11 येलो टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 186 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चित्रांश 11 व्हाइट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन 182 रन ही बना सकी और मुकाबला 4 रन से हार गई।

मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अंकुर श्रीवास्तव को मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।

इस मैत्री मैच का सफल आयोजन अंबुज सक्सेना, कुलदीप सक्सेना, नितेश सक्सेना, अनुराग श्रीवास्तव एवं अखिलेश सक्सेना के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अजय, मंजू सक्सेना, जलद जी सिंह, रजत अस्थाना, गौरीश, सौरभ, मोहित, संजय सहित बड़ी संख्या में चित्रांश समाज के सदस्य और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजन समाज में सौहार्द, एकता और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का सशक्त माध्यम हैं। भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे।

Dr. Bhanu Pratap Singh