आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग (रक्तदान केंद्र) द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए परामर्शदाताओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हो गया। यह कार्यशाला रक्तदान प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित, प्रभावी और जनहितकारी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखी जा रही है।
कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कुल 30 काउंसलरों ने सहभागिता की। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य रक्तदान से पूर्व, दौरान और पश्चात रक्तदाताओं को दिए जाने वाले परामर्श की गुणवत्ता को बेहतर बनाना तथा रक्त सुरक्षा से जुड़े मानकों को और मजबूत करना रहा।
ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डा. नीतू चौहान ने रक्तदान के समय और रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को दिए जाने वाले आवश्यक परामर्श, सावधानियों और स्वास्थ्य संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
डा. आरती अग्रवाल एवं प्रज्ञा शाक्य ने ब्लड बैंक में बायोसेफ्टी और बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट जैसे अहम तकनीकी विषयों पर प्रशिक्षण दिया। गरिमा सिंह ने संक्रमित रक्तदाताओं की काउंसलिंग, उनकी मानसिक व शारीरिक देखभाल तथा उपचार के लिए उचित रेफरल प्रक्रिया की जानकारी साझा की। वहीं सौम्या चाहर ने रक्त सुरक्षा से जुड़े राष्ट्रीय मानकों और गुणवत्ता नियंत्रण उपायों पर प्रकाश डाला।
यह कार्यशाला एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन काव्या सिंघल ने किया। समापन अवसर पर प्रधानाचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और कहा कि रक्तदान को सुरक्षित और प्रभावी बनाने में प्रशिक्षित परामर्शदाताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से नियमित रक्तदान के लिए आगे आने की अपील भी की।
कार्यक्रम में डा. राजेश गुप्ता, डा. अजीत सिंह चाहर, डा. यतेंद्र मोहन, डा. आरती अग्रवाल सहित ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के अन्य चिकित्सक और काउंसलर उपस्थित रहे। यह कार्यशाला सुरक्षित रक्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और रक्तदान सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित हुई।
- Agra News: खूनी संघर्ष में बदली मामूली कहासुनी, हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग मिलकर दागी गोलियां, दो युवक गंभीर रूप से घायल - January 12, 2026
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026