आगरा। ताज महोत्सव 2026 के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में ताज महोत्सव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तुत एजेंडे पर आयोजन तिथियों, स्थल, थीम और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस बार शिल्पग्राम में जीर्णोद्धार कार्य जारी रहने के कारण महोत्सव को आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट के पास बने बड़े मैदान में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह आयोजन 18 से 27 फरवरी 2026 तक होगा। खुली जगह में पहली बार आयोजित किए जा रहे महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए मंडलायुक्त ने पर्यटन विभाग को जिलाधिकारी और डीसीपी के साथ स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
महोत्सव में प्रवेश टिकट की दर 50 रुपये प्रति व्यक्ति (3 वर्ष से ऊपर) यथावत रखी गई है, जबकि शिल्प मेला के अंतर्गत अस्थायी स्टॉलों की दरों में लगभग 10 प्रतिशत वृद्धि की गई है। पार्किंग सुविधा कलाकृति मैदान में उपलब्ध कराई जाएगी।
सदर बाजार, आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट, ग्यारह सीढ़ी, फतेहपुर सीकरी और बटेश्वर जैसे स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों की सूची तैयार करने और प्रमुख कलाकारों के चयन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए।
ताज महोत्सव 2026 की थीम को अंतिम रूप देने के लिए मीडिया के माध्यम से आमजन से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। स्पॉन्सरशिप बढ़ाने और नए प्रायोजकों को जोड़ने पर भी बैठक में विशेष चर्चा हुई।
मंडलायुक्त ने नगरायुक्त एवं एडीए उपाध्यक्ष को सभी आयोजन स्थलों का संयुक्त निरीक्षण कर—लाइटिंग, साज-सज्जा, प्रचार-प्रसार, कलाकार चयन जैसी सभी निविदाएँ दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी करने के निर्देश दिए। सुरक्षा एवं यातायात समिति को पार्किंग, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की समयबद्ध तैयारियाँ सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुन्मौली, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, विशाल श्रीवास्तव, रमेश वाधवा समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
- Agra News: खूनी संघर्ष में बदली मामूली कहासुनी, हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग मिलकर दागी गोलियां, दो युवक गंभीर रूप से घायल - January 12, 2026
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026