आगरा। थाना मलपुरा पुलिस ने सत्रह वर्षीया किशोरी से बलात्कार करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने किशोरी को होटल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया और बदहवास हालत में सड़क पर छोड़कर भाग गया था।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मलपुरा क्षेत्र की रहने वाली 17 साल की किशोरी की मुलाकात युवक से हुई थी। युवक उसके घर से तीन-चार किमी दूर रहता है। युवक ने गत शनिवार को किशोरी को बहाने से बुलाया और अपने साथ अर्जुन नगर ले गया। वहां एक होटल में युवक ने किशोरी के साथ बलात्कार किया। किशोरी की हालत बिगड़ने पर उसे बदहवास हालत में छोड़कर भाग गया। किशोरी के बदहवास हालत में मिलने परिजन पहुंच गए।
किशोरी ने परिजनों को बताया कि शादी समारोह में अजय नाम के युवक से मुलाकात हुई थी, वह उसे शनिवार को बहाने से अपने साथ ले गया और होटल में ले जाकर बलात्कार किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया।
- आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेने पर कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर का तीखा विरोध, KKR और शाहरुख खान को दी खुले मंच से चेतावनी - December 31, 2025
- यूपी शीतलहर की गिरफ्त में, नए साल पर बारिश के आसार; 59 जिलों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी - December 31, 2025
- शब्दों में ठहराव और अर्थ: नीलम सक्सेना चंद्रा की रचनात्मक यात्रा - December 31, 2025