आगरा। सोशल मीडिया पर दोस्ती कर विश्वास जीतना और फिर होटल में बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना। फिल्मों जैसी यह साजिश हकीकत में आगरा में हुई। थाना न्यू आगरा पुलिस ने इस संगठित ब्लैकमेलिंग गैंग के एक आरोपी शकील को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। पीड़ित से अब तक दो लाख रुपये ठगे जा चुके हैं, जबकि पूरे 10 लाख रुपये की मांग की गई थी।
आवास विकास कॉलोनी निवासी सचिन सिंह ने बताया कि उसकी फेसबुक पर विराट नामक युवक से दोस्ती हुई थी। बातचीत बढ़ी तो विराट ने उसे शादी के लिए लड़की से मिलवाने का झांसा दिया। उसने दावा किया कि उसके पास बिरादरी की लड़की का रिश्ता है और मुलाकात होटल में करवा देगा।
विगत सात सितंबर को विराट ने सचिन को आईएसबीटी के पास जैन होटल बुलाया। वहां पिंकी नाम की युवती से उसका परिचय कराया गया। होटल वालों ने उसे कुछ पीने को दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बेहोश होने के बाद लड़की ने खुद के और युवक के कपड़े उतारे। होश में आने पर उसे पता चला कि उसका और युवती का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया गया है।
इसके बाद होटल मालिक और आरोपी युवती ने मिलकर सचिन से 10 लाख रुपये की डिमांड की। पहले चरण में सचिन से दो लाख रुपये शकील के खाते में ट्रांसफर कराए गए। बाकी रकम न देने पर वीडियो वायरल करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धमकी देने लगे।
सचिन ने बताया कि इस दौरान उसे शक हुआ कि विराट भी इसी गिरोह से मिला हुआ है। क्योंकि विराट ही उसे होटल तक लाया और रुपए देने का दबाव बनाने लगा। विराट ने उससे कहा कि पांच लाख रुपये देकर मामले को खत्म कर ले। इसी के बाद सचिन ने सकील के खाते मे दो लाख रुपये ट्रांसफर भी कर दिए थे।
आज दीवानी कोर्ट परिसर के बाहर शकील और मनीष सहानी ने सचिन को मोबाइल पर वीडियो दिखाकर फिर धमकी दी। उसी समय मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सचिन ने शकील को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। न्यू आगरा पुलिस ने मौके से शकील को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।
थाना न्यू आगरा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे गैंग में होटल मालिक, युवती और अन्य लोगों की भूमिका जांची जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल रिकॉर्डिंग खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025