Agra News: देशभक्ति के तराने और यादों की महक; ‘एक शाम शहीदों के नाम’ में खंदारी परिसर हुआ भावुक, दृष्टिबाधित बच्चों ने जीतीं खुशियाँ

PRESS RELEASE

आगरा: शहीदों का बलिदान राष्ट्र की चेतना का आधार है। इसी गौरवशाली परंपरा को नमन करते हुए आगरा कल्चरल एसोसिएशन द्वारा खंदारी स्थित जेपी सभागार में ‘एक शाम शहीदों के नाम स्वरांजलि’ का भव्य आयोजन किया गया। यह शाम शहीद सब-इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह की स्मृतियों को समर्पित रही। कार्यक्रम में शहीद की धर्मपत्नी वीरांगना सविता सिंह की उपस्थिति ने माहौल को श्रद्धा और गर्व से भर दिया।

शहीदों की गाथा ही राष्ट्र का आत्मबल

वरिष्ठ पत्रकार अरुणेश कुमार श्रोत्रिय ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सुर और शब्द जब राष्ट्र के लिए गूंजते हैं, तो इतिहास जीवंत हो उठता है। ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी में कर्तव्यबोध और राष्ट्र के प्रति सम्मान की भावना को सशक्त करते हैं।

​स्वर और नृत्य का संगम: देशभक्ति की लहर

आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय के छात्र-छात्राओं की सरस्वती वंदना से शुरू हुआ यह सांस्कृतिक सफर श्रोताओं को भावनाओं के समंदर में ले गया।

अंशु शर्मा ने “ए वतन तेरे लिए”, रजत गोयल ने “मेरा रंग दे बसंती चोला” और विशाल रायजादा ने “ओ साथी रे” सुनाकर सभागार को तालियों की गूँज से भर दिया। साथ ही नटराज कत्थक डांस अकादमी और वैदेही सिंह की गुरु वंदना ने अपनी मोहक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को विशेष ऊंचाई दी।

संगीत और प्रबंधन

संस्था के अध्यक्ष सुभाष सक्सेना के संगीत निर्देशन और महासचिव आर.पी. सक्सेना के कुशल संचालन में यह आयोजन यादगार बन गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विजेंद्र रायजादा, तिरंगा चौक सेल्फी पॉइंट के अध्यक्ष राजेश यादव, डॉ. विकास जैन, और मीडिया प्रभारी अरुण साहू सहित शहर की तमाम हस्तियां और कलाप्रेमी उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh