आगरा: महीनों बाद एक दूसरे को देखकर पालनहार मां और बेटी दोनों भावुक हो गईं। कुछ मिनटों की मुलाकात से बाल गृह का माहौल भी भावनाओं से भर गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अजयपाल सिंह ने अपनी मौजूदगी में मुलाकात कराई। विधिवत मुलाकात मंगलवार को कराई जाएगी। पालनहार यशोदा को पत्र जारी कर कहा है कि हर मंगलवार को डीपीओ की मौजूदगी में मुलाकात कराई जाएगी। यशोदा चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस के साथ बाल गृह पहुंची थी।
अधूरी रह गई हसरत
बाल गृह अधीक्षक ने यशोदा को फोन करके मुलाकात के लिए बाल गृह बुलाया था। जहां डीपीओ ने पत्र रिसीव कराने के बाद जाने को कह दिया। यशोदा बेटी से मिलना चाहती थी लेकिन उसे मंगलवार को आने को कहा गया। नरेश पारस के अनुरोध पर बालिका को दूर से दिखाया गया। एक दूसरे ने दूर से ही कुशलक्षेम पूछी। की महीनों बाद यशोदा ने बालिका को देखा था। वह अपने आंसू छिपाने की कोशिश करती रही लेकिन चेहरे के भाव बेटी से मिलने की तड़प स्पष्ट बयां कर रहे थे।
डीपीओ ने कहा कि मंगलवार को अकेली यशोदा की पांच मिनट मुलाकात कराई जाएगी। यशोदा का कहना है कि यह समय बहुत कम है। उसको जी भरके देख भी नहीं पाई हूं। मंगलवार को तो बालिका का जन्मदिन भी है। बेटी की जुदाई से वह एकदम टूट गई है।
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025