विदेशी छात्राएं भारत में चला रही हैं सेक्स रैकेट, एक घंटे की फीस 5 हजार, देखें चैट

Crime

 

भारत में पढ़ने के लिए आयी विदेशी छात्राएं पंजाब प्रान्त के लुधियाना शहर में एक किराए के मकान में बेखौफ़ तरीके से सेक्स रैकेट का संचालन कर रही हैं। अपने मोबाइल पर वॉट्सऐप के माध्यम से यह विदेशी छात्राएं ग्राहकों से डीलिंग करती हैं। जिस्मफरोशी का सौदा पक्का होने के बाद ग्राहक को व्हाट्सएप पर ही मोबाइल जीपीआरएस का मैप लोकेशन भेज कर अड्डे पर बुलाती हैं। यह विदेशी छात्राएं 1 घंटे की फीस 5 हजार ले रही हैं। विदेशी छात्राओं का यह सेक्स रैकेट थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर चल रहा है। लेकिन पुलिस कार्यवाही करने से कतरा रही है।

पंजाब का लुधियाना शहर यूँ तो ऊलेन कपड़ो के कारोबार और मशीनरी उद्योग के लिए फेमस है लेकिन इन दिनों लुधियाना शहर में विदेशी से पढ़ने के लिए भारत आयी छात्राओं के द्वारा सेक्स रैकेट संचालन की चर्चा गर्म है। लुधियाना शहर के पॉस इलाके में मोबाइल फोन से सेक्स रैकेट चला रहीं छात्राएं दक्षिण अफ्रीका की बताई जा रहीं हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहाँ पर विदेशी छात्राओं द्वारा किराए के मकान में जिस्मफरोशी का धंधा खुलेआम किया जा रहा है वहां से लुधियाना के पी.ए.यू. (PAU) थाने की दूरी महज एक किलोमीटर है। पुलिस की पीआरबी वैन 24 घंटे क्षेत्र में गश्त करती है लेकिन पुलिस विदेशी छात्राओं के इस करतूत से पूरी तरह अनजान बनी हुई है।

पंजाब के मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लुधियाना में विदेशी छात्राओं द्वारा डेयरी कॉम्प्लेक्स हंबड़ा रोड के निकट जिस्मफरोशी का काम किया जा रहा है। यह विदेशी छात्राएं अपने ग्राहक से वॉट्सऐप के माध्यम से डीलिंग करती हैं। ग्राहकों से प्रति घंटा 5 हजार रुपए फीस लिया जाता है। डील पक्की होने के बाद ग्राहक को अपने लोकेशन पर बुलाने के लिए इन विदेशी छात्राओं के द्वारा ग्राहक को जीपीआरएस मैप लोकेशन भेजा जाता है।

जीपीआरएस मैप लोकेशन पर ग्राहक के पहुंचने पर धंधे का संचालन करने वाली लीडर द्वारा ऐसे कमरे में ग्राहक को भेजा जाता है जिसमें धुप्प अंधेरा हो जिससे ग्राहक विदेशी लड़कियों की पहचान न कर सके। स्थिति यह है कि विदेशी छात्राओं के अड्डे पर आने वालों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। बताया जा रहा है कि 1 घंटे के अलावा आधे दिन और पूरे दिन या पूरी रात के लिए इन विदेशी छात्राओं की अलग-अलग फीस निर्धारित है।

इस मामले में पी.ए.यू. (PAU) थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह से विदेशी छात्राओं के जिस्मफरोशी के धंधे के मामले में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने पहले तो कॉल रिसीव की लेकिन विदेशी छात्राओं का नाम आते ही उन्होंने फोन कट कर दिया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक से कई बार बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।

Dr. Bhanu Pratap Singh