Agra News: एत्मादपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, एक दर्जन से अधिक घायल, बच्चों समेत 100 से ज्यादा को लगा रेबीज टीका

स्थानीय समाचार

आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र में आवारा कुत्तों के अचानक हमलों से दहशत फैल गई। शुक्रवार शाम अलग-अलग गांवों में हुए हमलों में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं। हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शनिवार को एत्मादपुर, बरहन और आंवलखेड़ा के स्वास्थ्य केंद्रों पर 100 से अधिक लोगों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाने पड़े।

मितावली से आंवलखेड़ा तक भय का माहौल

एत्मादपुर तहसील के मितावली, नगला गोल, मुखबार, बरहन बिरूनी, नगला पचौरी और आंवलखेड़ा गांवों में आवारा कुत्तों के झुंड ने लोगों पर अचानक हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई बच्चे और महिलाएं इसकी चपेट में आ गईं। कुछ बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें निजी चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया।

स्वास्थ्य केंद्रों पर बढ़ा दबाव

शनिवार को नव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहन पर दर्जनों लोग रेबीज टीका लगवाने पहुंचे। एत्मादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 40 से अधिक और आंवलखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 46 लोगों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए गए, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर अचानक दबाव बढ़ गया।

एक युवक आगरा रेफर

नगला गोल निवासी विवेक पुत्र दौलत राम को कुत्ते ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था। शनिवार को हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। वहीं बरहन बिरूनी निवासी रामा देवी (30) के सिर पर काटे जाने के कारण एंटी-रेबीज सीरम लगाया गया। चिकित्सकों के अनुसार सिर और गर्दन जैसे संवेदनशील हिस्सों पर काटने की स्थिति में यह उपचार अत्यंत आवश्यक होता है।

डॉक्टरों की सलाह

आंवलखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शरद चंद्र केशरी ने बताया कि कुत्ते के काटने पर घाव को सादे बहते पानी से बार-बार धोना चाहिए। यदि खून निकल रहा हो तो कुछ देर निकलने दें, घाव पर एंटीसेप्टिक क्रीम न लगाएं और उसे खुला रखें। टिटनेस का इंजेक्शन लगवाना जरूरी है तथा 24 घंटे के भीतर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर उपचार कराना अनिवार्य है।

विधायक ने किया निरीक्षण

क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह शनिवार को नगला गोल गांव पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने गंभीर रूप से घायल विवेक के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए प्रशासन से शीघ्र प्रभावी कार्रवाई करने को कहा।

Dr. Bhanu Pratap Singh