आगरा: थाना बाह क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से बलात्कार का मामला सामने आया है। थाना बाह में इस मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
बाह क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को विगत 12 फरवरी को बीरबल उर्फ छुट्टा पुत्र तेज सिंह निवासी रजपुरा, थाना बाह बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। सीतापुर और रजपुरा की नहर के पास सरसों के खेत में ले जाकर उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि बलात्कार के बाद अभियुक्त ने उसकी बेटी को धमकी दी थी कि अगर किसी को बताया तो वह उसके घर वालों को जान से मार देगा। इसी वजह से बेटी ने घर लौटकर यह बात किसी को नहीं बताई। बेटी गुमसुम रहने लगी तो उससे वजह पूछी गई। तब उसने अपने साथ हुए रेप के बारे में बताया।
एसीपी बाह द्रविड़ कुमार ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।
महिला पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार
आगरा। थाना जैतपुर के उधन्नपुरा गांव में चार दिन पहले एक महिला को गोली मारकर घायल करने के आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त ने लाइसेंसी रायफल से महिला पर गोली चलाई थी। जैतपुर पुलिस ने अभियुक्त को कान्हापुरा रेलवे स्टेशन के पास से लाइसेंसी राइफल के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
- नए साल पर सीएम योगी का संदेश: एआई, टेक्नोलॉजी और निवेश से वैश्विक राजधानी बनने की राह पर उत्तर प्रदेश - December 30, 2025
- कोहरे में खोया उत्तर प्रदेश, 20 जिलों में विजिबिलिटी होगी बेहद कम, हाड़ कंपाने वाली ठंड का नया राउंड शुरू - December 30, 2025
- 31 दिसंबर को जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, 1950 पर SMS भेजकर मिनटों में जांचें अपना नाम - December 30, 2025