Agra News: TCS मैनेजर मानव शर्मा की पत्नी निकिता और उसके पिता को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, 28 फरवरी से चल रहे थे फरार

Crime

आगरा। थाना सदर बाजार क्षेत्र की डिफेंस कॊलोनी निवासी और टीसीएस कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा आत्महत्या केस में कथित आरोपी मानव की पत्नी निकिता शर्मा और उसके पिता निपेंद्र शर्मा को पुलिस आज कोर्ट में पेश करने जा रही है।

35 दिन से पुलिस को गच्चे देते आ रहे बेटी व बाप को सदर पुलिस ने बीते कल अहमदाबाद से पकड़ा था। ये दोनों 28 फरवरी से ही फरार चल रहे थे।

मानव शर्मा की आत्महत्या के मामले ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था। 24 फरवरी को तड़के मानव ने आत्महत्या के सम पत्नी निकिता से बात करते हुए लाइव वीडियो बनाया था। इसी वीडियो से परिवारीजनों के समक्ष सच्चाई आई थी कि मानव की मौत के लिए उसकी पत्नी और उसके परिवार वाले जिम्मेदार हैं।

मानव और निकिता की शादी को दो साल भी नहीं हुए थे। मानव शर्मा की बहन आकांक्षा शर्मा ने भाई के सुसाइड के दो दिन बाद जब उसका फोन खोला था तब आत्महत्या के समय बनाये गये वीडियो का खुलासा हुआ था। इसके बाद मानव के पिता ने थाना सदर में पत्नी निकिता और उसके परिवार वालों के खिलाफ तहरीर दी थी।

प्रारंभ में निकिता ने इस मामले को घुमाने की कोशिश की कि मानव उसे शराब पीकर पीटता था, लेकिन बहन आकांक्षा ने तथ्यों के साथ जो जानकारियां सामने रखीं, उससे पुलिस के सामने भी साफ होने लगा था कि मानव ने इस डर से आत्महत्या की थी कि कहीं निकिता और उसके परिवार वाले उसके माता-पिता को झूठे केस में न फंसा दें।

मानव की बहन आकांक्षा शर्मा ने शुरू में ही आशंका जता दी थी कि 23 फरवरी को मानव जब अपनी पत्नी निकिता को उसके मायके बरहन छोड़ने गया था, तब ससुरालीजनों ने उसे धमकाया था कि अगर उसने निकिता को तलाक दिया तो वे उसके माता-पिता को जेल भिजवा देंगे। इसी के बाद से मानव इतना डर गया कि उसने अपनी जान दे दी।

बता दें कि मानव को इसी साल की जनवरी में यह पता चल चुका था कि उसकी पत्नी के जीवन में कोई और भी है, जिससे वह बातें किया करती थी। प्रिया जैन नाम की एक महिला ने मानव को इंस्टाग्राम पर एक मैसेज भेजकर निकिता की हरकतों के बारे में बताया था। इसी के बाद मानव टूट गया था। क्लेश ज्यादा बढ़ने पर मानव और निकिता आपसी सहमति से तलाक लेना तय करके मुंबई से आगरा पहुंचे थे, लेकिन 23 फरवरी को ससुराल में मानव को जब उसके माता-पिता को जेल भिजवाने का डर दिखाया गया तो उसने माता-पिता पर कोई आंच न आने देने के लिए खुद की ही जान दे दी। मौत से पहले बनाये गये वीडियो में यह भी बता गया कि वह क्यों जान दे रहा है।

पुलिस मानव शर्मा के इसी वीडियो को मृत्यु पूर्व बयान मानकर उसकी पत्नी निकिता और उसके परिवार वालों को आरोपी मानकर चल रही है। निकिता की मां और एक बहन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि खुद निकिता और उसके पिता अब पुलिस के शिकंजे में आए हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh