Agra News: सदर बाजार में ताज कार्निवाल शुरू, मंडलायुक्त बोलीं- निजी क्षेत्र भी वर्ष पर्यन्त कार्यक्रम करें

PRESS RELEASE

आगरा: विधायक डॉ जीएस धर्मेश, मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी तथा कैंटोनमेंट के डीईओ दीपक मोहन द्वारा सदर बाजार, आगरा में शुक्रवार शाम ताज कार्निवाल फेस्ट 2024 का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि आगरा हिन्दू मुस्लिम जैन आदि कल्चर का समन्वय है, इन स्थलों पर प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। आगन्तुकों को रात्रि प्रवास, स्थानीय खान पान, कला-संस्कृति आदि से परिचित कराने के लिए विगत वर्ष से ताज महोत्सव से पूर्व ताज कार्निवल फेस्ट का आयोजन सदर बाजार में किया जा रहा है। स्थानीय शिल्प, कला, व्यंजन, मनोरंजन को पहचान देने तथा स्थानीय रोजगार को बढ़ाने के दृष्टिगत 13 से 22 दिसम्बर तक ताज कार्निवाल फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।

मंडलायुक्त ने होटल इंडस्ट्री एसोसिएशन, सदर बाजार कमेटी आदि व्यापार, पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं से अपील की कि जिला प्रशासन के साथ साथ वह भी वर्षपर्यंत कार्यक्रम आयोजन का विचार करें जिससे कि रात्रि प्रवास हेतु टूरिस्टों को आकर्षित किया जा सके।

विधायक डॉ जीएस धर्मेश ने कहा कि ताज कार्निवल फेस्ट का उद्देश्य पर्यटकों के रात्रि प्रवास के साथ स्थानीय रोजगार, होटल इंडस्ट्री को बढ़ाना है इससे आगरा के पर्यटन में वृद्धि होगी।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर श्यामा श्याम रास लीला मंडल मथुरा द्वारा ब्रज लोक गीत, मयूर नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। इस 10 दिवसीय ताज कार्निवल फेस्ट में सूफी नाइट, रॉक बैंड, बॉलीवुड नाइट, पंजाबी सॉन्ग जैसे मनोरंजन के विविधतापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ताज कार्निवल फेस्ट में इंडियन आइडियल व सारेगामापा फेम राशिद अली, प्रसिद्ध सूफी गायक अपूर्व, राहुल निवेरिया, दलजीत दिलबर तथा आल्हा गायक संग्राम सिंह तथा स्थानीय कलाकार अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

इस अवसर पर राजेश गोयल, रमेश वाधवा, सुधीर नारायण, राजीव सक्सेना, राकेश चौहान, अरुण डंग, आशा कपूर, अमूल्य कक्कड़ सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Dr. Bhanu Pratap Singh