आगरा। शाह मार्केट स्थित कैलाश प्लाजा में एक मोबाइल कंपनी के प्रमोशनल कार्यक्रम में भीड़ के दबाव में रेलिंग टूट जाने की वजह से कई लोग गिरकर घायल हो गए। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना हरीपर्वत क्षेत्र में शाह मार्केट के पीछे स्थित मोबाइल फोन एसेसरीज और अन्य इलेक्ट्रोनिक आइटमों की मार्केट कैलाश प्लाजा में शुक्रवार की शाम हादसा हो गया। इस भीड़ भरी मार्केट में लगी रेलिंग अचानक टूट गई। प्रारंभिक सूचनाओं में चार लोग घायल हो गए। यह संख्या बढ़ भी सकती है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कैलाश प्लाजा में पहली मंजिल पर एक मोबाइल कंपनी का प्रमोशन कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी। बड़ी संख्या में लोग रेलिंग से सट कर खड़े हो गए। तभी अचानक रेलिंग टूट गई। अनेक लोग ऊपर से नीचे गिर पड़े। नीचे भी बड़ी संख्या में लोग खड़े थे।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। अचानक से रेलिंग टूटने पर भगदड़ मच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025