आगरा। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री केसरीनंदन महोत्सव समिति द्वारा आयोजित तृतीय श्री हनुमत शोभायात्रा शहर की सड़कों पर भक्ति, संस्कृति और दिव्यता का संगम बनकर निकली। जय महाकाल के नारों और डमरू-ढोल की गूंज के बीच निकली इस भव्य शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ने हर चौराहे पर एक उत्सव का रूप ले लिया।
उज्जैन से महाकाल की पालकी रही आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण उज्जैन से आई बाबा महाकाल की पालकी और अयोध्या के रामलला की झांकी रही, जिनके दर्शन के लिए भक्त नंगे पैर पंक्तिबद्ध होकर खड़े दिखाई दिए। श्रद्धालुओं ने पालकी को कंधे पर उठाकर पुण्य अर्जन किया।
35 झांकियों और 15 बैंड्स ने भरा रंग
कार्यक्रम में 15 प्रसिद्ध बैंड्स के साथ मथुरा के माँ काली के अखाड़े और राजराजेश्वरी कैला माता, राम दरबार, बांके बिहारी, महाकाल गर्भगृह, शिव परिवार आदि की कुल 35 मनमोहक झांकियां शामिल रहीं। गणों के अजब-गजब रूप, भक्तों की भक्ति और कलाकारों की प्रस्तुतियों ने माहौल को और दिव्य बना दिया।
दक्षिण भारतीय शैली में श्री तिरुपति बालाजी की झांकी
अध्यक्ष गौरव बंसल और संयोजक कुमुद वर्मा ठाकुर ने बताया कि पहली बार आगरा में दक्षिण भारतीय कारीगरों द्वारा निर्मित श्री तिरुपति बालाजी की झांकी को साउथ इंडियन श्रृंगार में प्रस्तुत किया गया, जिसे भक्तों ने विशेष रूप से सराहा।
थाईलैंड के फूलों से खाटू नरेश का श्रृंगार
खाटू नरेश की झांकी का श्रृंगार विशेष रूप से थाईलैंड से मंगवाए फूलों से किया गया, जो आकर्षण का केंद्र बना। बजरंगबली की फूलबंगला झांकी भी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रही थी।
ये रहा शोभायात्रा का रूट
शोभायात्रा फुलट्टी चौराहे से प्रारंभ होकर सिंधी बाजार, फुब्बारा, किनारी बाजार, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी, बेलनगंज, पथवारी, घटिया चौराहा होते हुए फुलट्टी चौक पर सम्पन्न हुई। यात्रा मार्ग में 48 स्थानों पर पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा, आरती और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में ये उपस्थित रहे
महंत यश गुरु, कीर्तिमान महाराज, महंत योगेश पुरी, महंत निर्मल गिरि, महंत गोपी गुरु, सुधीर शर्मा, अजय अवागढ़, धन कुमार जैन, स्वदेश वर्मा, प्रमोद वर्मा, मोहित गोयल, शिवम् शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, संजय अग्रवाल, नितेश शिवहरे, रवि दूबे, श्याम सुंदर माहेश्वरी, रिक्की शर्मा, केशव अग्रवाल, ज्योति मोहन जिंदल, गौरव अग्रवाल, अनुराग शर्मा, सुमित बंसल, शिवा दीक्षित, श्रीराम धाकड़, वंदना सिंह, निधि बंसल, कुमकुम उपाध्याय, तनु जैन, सहदेव वर्मा, अमित शर्मा, सनी शर्मा, आशीष वर्मा, अमित अग्रवाल, दीपेश जैन, सुनील, शुभम, रोबिन, तुषार, आकाश, प्रतीक।
- Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - September 18, 2025
- Agra News: ताजगंज से निकलेगी 68वीं श्रीराम बारात शोभायात्रा, उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी परंपरा - September 18, 2025
- Reviving Ancient Ayurvedic Wisdom: INC Swarnaprashan Champions Child Wellness with Free Health Camps and Herbal Drops - September 18, 2025