सांस्कृतिक कार्यक्रम संग आयोजित की गईं विभिन्न प्रतियोगिताएं
आगरा। शारीरिक अक्षमता पर मन का हौंसला भारी था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में व्हील चेयर पर जब स्पेशल बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया तो हर तरफ तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी। विश्व विकलांग दिवस पर दयाल नगर शाहगंज स्थित आध्यांत फाउंडेशन फॉर ऑटिज्म संस्थान में स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। जिसमे स्पेशल बच्चों द्वारा खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में हिन्दुस्थान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के सीआरएम आकाश दीप तिवारी, एसीपी मयंक तिवारी व डॉ. आशीष ने सम्मलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सेन्टर की निदेशक डॉ. रेनू तिवारी ने कहा कि ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों को एक सामान्य जीवन जीने का माहौल प्रदान करना और बिना किसी हीन भावना के उन्हें स्वीकारना समाज की जिम्मेदारी है। बच्चों के लिए कलर मैचिंग, वॉल पुटिन इन, कलर मैचिंग बॉटल्य, रोलिंग टायर्स, जिक जेक ग्लास रेस आदि प्रतियोगितों का आयोजन किया गया, जिससे स्पेशल बच्चों में स्किल डवलमेंट के साथ आत्मविश्वास को विकसित किया जा सके।
संस्थान के चेयरमैन नीरज तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ राजीव पचोरी, डॉ शिवानी गोयल, डॉ रवी गोयल, डॉ अमित अग्रवाल, डॉ अलका सेन, डॉ नेहा गर्ग, डॉ मिहिर गर्ग, डॉ गरिमा बंसल, डॉ आशीष गौतम, पंकज तिवारी, रंजीत सामा, प्रमोद वर्मा, गुड्डू भाई, जेएस इंदौलिया आदि उपस्थित थे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- आगरा-जयपुर हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसी पुलिस की कार, हेड कांस्टेबल और चालक की मौत, पांच घायल - October 26, 2025
- आगरा के चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश टंडन के पुत्र अभिनेता, गायक व संगीतकार ऋषभ टंडन की शोकाकुल वातावरण में अंत्येष्टि, पत्नी हुईं बेहद भावुक - October 26, 2025
- Agra News: डिफेंस कॉलोनी में असामाजिक तत्वों ने नगर निगम के लगाए पौधे और गमले तोड़े, पेड़ काटने से नाराज हुए निवासी - October 26, 2025