आगरा। आगरा में पथौली रोड पर हुए सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपी को शाहगंज पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सोहेल के रूप में हुई है, जो घटना को अंजाम देने के बाद फरार था और लगातार ठिकाने बदलकर छिपने की कोशिश कर रहा था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सोहेल के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
थाना शाहगंज क्षेत्र के वायु विहार के सामने पुलिस देर रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी सवार युवक तेजी से आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने रुकने के बजाय स्कूटी की गति तेज कर दी और भागने लगा।
थाना प्रभारी वीरेश पाल गिरी ने फोर्स के साथ उसका पीछा किया। आरोपी स्कूटी लेकर पथौली से पहले एक लिंक रोड की तरफ मुड़ गया। घबराहट में वह स्कूटी से फिसलकर गिर पड़ा। तभी उसने पुलिस को पास आता देख फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया, जिसमें एक गोली आरोपी के बाएं पैर में जा लगी।
घायल होने के बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। तत्काल प्रभाव से उसे एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस पूछताछ में घायल आरोपी ने अपना नाम सोहेल निवासी आगरा बताया। उसने कबूल किया कि उसने एक दिन पहले ही हर्षित नामक युवक की बेरहमी से हत्या की थी। हर्षित का शव पथौली रोड स्थित किरन कॉलोनी में लहूलुहान अवस्था में बरामद हुआ था।
सोहेल के पास से वह स्कूटी बरामद की गई है जिसका प्रयोग हत्या के बाद भागने में किया गया। इसके अलावा पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस का मानना है कि यह हथियार हत्या में भी प्रयुक्त हुआ हो सकता है।
पुलिस आरोपी सोहेल के खिलाफ हत्या, पुलिस पर हमला, अवैध हथियार रखने और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने की धाराओं में मामला दर्ज कर रही है। इलाज के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हत्या के पीछे क्या मकसद था, पुरानी रंजिश, पैसे का विवाद या अन्य कोई कारण।
एसीपी ने बताया कि सोहेल बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। उसने पुलिस पर भी जानलेवा हमला किया लेकिन हमारी टीम ने सतर्कता और संयम से काम लिया। समय रहते उसे पकड़ लिया गया जिससे बड़ा खतरा टल गया।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025