आगरा: एक पूर्व जिला जज अपनी प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तीन घंटे तक थाने में बैठे रहे, मगर उनकी शिकायत दर्ज नहीं हुई। आखिरकार उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। थाने के मुंशी ने कह दिया कि इंस्पेक्टर साहब 12 बजे के बाद आते हैं, उनके आने के बाद ही मुकदमा दर्ज होगा।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सरला बाग में रहने वाले सुभाष कुलश्रेष्ठ हाल ही में जिला जज के पद से सेवानिवृत हुए हैं। मंगलवार सुबह 3:30 बजे दयालबाग अपने खेतों में सेवा करने के लिए कार से जा रहे थे। राधा नगर के पास एक कार चालक काफी तेज गति में आया और पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में वह भी बाल-बाल बचे।
आरोप है कि गाड़ी चालक शराब के नशे में धुत था। सेवानिवृत्त जिला जज और भीड़ उसे पकड़कर थाने ले गई। सेवानिवृत्त जिला जज ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। आरोप है कि मुंशी ने कहा, अभी मुकदमा दर्ज नहीं हो पाएगा। इंस्पेक्टर साहब 12 बजे के बाद आते हैं। तभी थाने में आना। पीड़ित ने कहा कि यह कौन सा तरीका है कि इंस्पेक्टर साहब के आने के बाद ही मुकदमा दर्ज होगा।
पीड़ित सेवानिवृत्त जिला जज मुकदमा दर्ज कराने के लिए तीन घंटे थाने में बैठे रहे। कोई सुनवाई नहीं होने और पुलिस का दुर्व्यवहार देखते हुए वह वहां से दुखी होकर चले गए।
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025
- रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार! - March 11, 2025