आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण की पहल पर आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा जोनल पार्क में आयोजित नवरात्रि महापर्व के अवसर पर आयोजित गरबा व डांडिया महोत्सव में शिवालिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की दोनों शाखों शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज एवं शिवालिक पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर जमकर धमाल मचाया।
कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक व पूर्व राज्य मंत्री जीएस धर्मेश एवं विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी (खाद्य एवं आपूर्ति ) आगरा सुशीला अग्रवाल, संयुक्त सचिव आगरा विकास प्राधिकरण सोम कमल, डीजीसी रेवन्यू ऐड अशोक चौबे, शिवालिक ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष एसएस यादव ने मातृ शक्ति नवदुर्गा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब माता जगदंबा ने राक्षसों का अंत किया तभी उन्हें प्रसन्न करने के लिए गरबा और डांडिया के महापर्व के आयोजन की शुरुआत हुई। उन्होंने छात्रों से अपने मन की बुराइयों को दूर करके अच्छाइयों को ग्रहण करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में गरबा-डांडिया करते विशेष परिधानों में सजे छात्र एवं शिक्षक आकर्षण का केंद्र रहे। इस मौके पर संघ के विभाग कार्यवाह पंकज खंडेलवाल भी प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहे। अतिथियों का स्वागत शिवालिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वाइस चेयरमैन शिवांग यादव, स्वाति यादव, प्रबंध निदेशक गौरांग यादव, प्रधानाचार्या द्वय ने किया कार्यक्रम का सञ्चालन अविनाश वर्मा ने किया।
- जैन संतों के चातुर्मासिक प्रवचन में करुणा, समर्पण और आत्मिक अनुशासन का संदेश - July 31, 2025
- मालेगांव ब्लास्ट केस: साध्वी प्रज्ञा समेत सभी सातों आरोपी बरी - July 31, 2025
- रिश्ते हुए शर्मसार! कलयुगी पिता नाबालिग बेटी को अपने सामने कपड़े बदलने के लिए करता है मजबूर, विरोध पर करता था मारपीट - July 31, 2025