Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा में एसजीएसटी विभाग ने सर्राफा बाजार में छापेमारी की है। इस छापेमारी में एपी ज्वैलर्स के घर और प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की गई। एपी ज्वैलर्स के खिलाफ करीब 3.42 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
एसजीएसटी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एपी ज्वैलर्स का टर्नओवर करीब 400 करोड़ रुपए है। विभाग को गुमराह कर एपी ज्वैलर्स मामूली टैक्स जमा कर रहा था। छापेमारी में एपी ज्वैलर्स के घर और प्रतिष्ठान से दस्तावेज और कंप्यूटर जब्त किए गए हैं।
जांच में पता चला है कि एपी ज्वैलर्स बोगस फर्मों से खरीद फरोख्त कर आईटीसी ले रहा था। इसके अलावा, मोटर व्हीकल कंपनियों की बिलिंग दिखाकर एपी ज्वैलर्स फर्जी आईटीसी ले रहा था।
छापेमारी में 3 जॉइंट कमिश्नर और 25 अधिकारी शामिल थे। छापेमारी के बाद कई सर्राफा व्यापारी दुकानों के शटर गिरा दिए और फरार हो गए।
एसजीएसटी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जो भी व्यापारी टैक्स चोरी कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी के बाद कई सर्राफा व्यापारी फरार
एसजीएसटी विभाग की छापेमारी के बाद कई सर्राफा व्यापारी फरार हो गए। छापेमारी के दौरान कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए और मौके से भाग गए।
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025
- Agra News: सेवा, भक्ति और करुणा के पथ पर तपस्या फाउंडेशन का मानवीय प्रयास, जरूरतमंद बच्चों को किया रेनकोट का वितरण - July 21, 2025