लता मंगेशकर के निधन पर आज राज्यसभा में दी गई श्रद्धांजलि

NATIONAL


सोमवार को राज्यसभा में जानी-मानी गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. सदन की कार्यवाही से पहले लता मंगेशकर के लिए एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
राज्यसभा के सभापति वैंकैया नायडू ने कहा,‘लता मंगेशकर के निधन सेदेश ने भारतीय संगीत और फिल्म उद्योग की दुनिया में एक महान पार्श्व गायिका, एक दयालु इंसान और एक महान व्यक्तित्व खो दिया है. उनके निधन से एक युग का अंत हुआ है और संगीत की दुनिया में एक अपूरणीय शून्य पैदा हो गया है. ’
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सदन कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है.
रविवार को लता मंगेशकर का निधन हुआ, देर शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाहरूख ख़ान, सचिन तेंदुलकर सहित देश की कई नामचीन हस्तियों ने उन्हें आखिरी विदाई दी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा और राज्यसभा में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर 3 फरवरी को यूपी के हापुड़ में हुए हमले के संबंध में बयान देंगे.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh