आगरा: राज्य जीएसटी टीम ने सोमवार को एक जूता कारोबारी के गोदाम और दुकान पर एक साथ कार्रवाई की। दो टीमें हींग की मंडी और दरेसी नम्बर एक स्थित ठाकुर शूज की दुकान पर एक साथ पहुंची।
कारोबारी के यहां पर टीम पहुंचने पर बाजार में हड़कंप मच गया। टीमों ने दोनों जगह से क्रय-विक्रय की डिटेल खंगाली और दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया। शाम तक यह पड़ताल जारी थी। विभाग को यहां जीएसटी में गड़बड़ी की सूचना मिली थी।
वित्तीय वर्ष समाप्ति में केवल चार माह शेष रहने के साथ ही कर संग्रह विभागों ने करदाताओं पर निगाहें सख्त कर दी हैं।
गौरतलब है कि दो दिन पहले आगरा के मुंशी पन्ना वाले मसाला कारोबारी के यहां पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की थी। दो दिन जांच चली। आयकर विभाग को वहां पर गड़बड़ी मिली। इससे पहले सराफा कारोबारियों के यहां भी जीएसटी और आयकर विभाग की कार्रवाई हो चुकी है। एसजीएसटी की टीम ने सराफा कारोबारी के यहां जांच के दौरान क्रय विक्रय में अंतर पाए जाने के बाद जुर्माना लगाया था।
- सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के नेता का आपत्तिजनक बयान, सपा ने की कार्रवाई की मांग - July 19, 2025
- Agra News: बुज़ुर्ग भालू ‘जैस्मीन’ ने वाइल्डलाइफ एसओएस में पूरे किये अपनी आज़ादी के 22 साल ! - July 19, 2025
- भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं हो चुकी है बर्बाद, मेडिकल कॉलेज बन गए हैं रेफर सेंटर: अखिलेश यादव - July 19, 2025