Agra News: प्लास्टिक के कट्टे में गौवंश फेंकने की दूसरी घटना से मचा हड़कंप, हिन्दू संगठनों में आक्रोश

स्थानीय समाचार

आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में बैनारा फैक्ट्री के पास एक बार फिर प्लास्टिक के कट्टे में बंद कर गौवंश को फेंके जाने की घटना सामने आई है। लगातार दूसरी बार हुई इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौजूद लोगों को समझाकर शांत कराया और घटनास्थल पर मिले गौवंश के अवशेषों को विधिवत जमीन में दफन कराया। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने इस घटना को सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि इस तरह की हरकतें सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और क्षेत्र में तनाव पैदा करने के उद्देश्य से की जा रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसी स्थान के आसपास पहले भी ऐसी ही घटना सामने आ चुकी है। लगातार दूसरी बार प्लास्टिक के कट्टे में गौवंश को फेंकना सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

बजरंग दल के शिवम दुबे ने थाना जगदीशपुरा में इस संबंध में लिखित तहरीर दी है। तहरीर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई, क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की गई है।

घटनास्थल पर विहिप प्रांत उपाध्यक्ष सुनील परासर, विहिप जिला सह मंत्री शिवम दुबे, सह धर्म प्रसार प्रमुख राहुल तिवारी, शुभम जैन, कार्तिक मुद्गल, शिवम, सारांश बजरंगी, सचिन गोले, जतिन बजरंगी, जतिन राजपूत, संदीप, हिमांशु शर्मा, कृष्णा सहित बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

Dr. Bhanu Pratap Singh