आगरा। आगरा में एक रोचक मामला सामने आया है। लुटेरों ने एक चोर को ही लूट लिया। पुलिस जिसको पीड़ित समझ रही थी, वह खुद एक चोर निकला। जो पैसा वह चोरी करके लाया था, वही पैसा उससे ऑटो गैंग ने लूट लिया था। अब यह एक थाने का पीड़ित है तो दूसरे थाने का लुटेरा। इंस्पेक्टर एत्माउद्दौला के एक्टिव होने की वजह से वह पकड़ा गया है, नहीं तो पुलिस के हाथ से बचकर निकल जाता। पुलिस ने चोर के साथ लुटेरों को भी पकड़ लिया है।
लोहामंडी थाना क्षेत्र के न्यू राजा मंडी में पूर्व विधायक आजाद कर्दम का आवास है। उनके यहां पर रमन नाम का नौकर काम करता था। 24 दिसंबर से ही वह नौकरी पर आया था। 13 दिसंबर को लोहड़ी के पर्व पर परिवार कार्यक्रम में व्यस्त था। रमन अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से एक लाख रुपये चोरी करके ले गया। पैसा चोरी करने के बाद उसने महंगी शराब की बोतल ली। इसके साथ ही 15 हजार का मोबाइल भी। शराब पीने के बाद वह वाटर वर्क्स तक आ गया। वॉटर वर्क्स से रामबाग के लिए ऑटो किया। रामबाग पर ऑटो गैंग ने उसके बचे हुए 75 हजार की लूट कर ली। उसने पुलिस को अपने साथ लूट की सूचना दी।
लूट की सूचना पर इंस्पेक्टर एत्माउद्दौला देवेंद्र दुबे तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना को गंभीरता से लेते हुए लुटेरों को भी पकड़ लिया। इधर मीडिया में जब यह खबर प्रकाशित हुई कि रमन के साथ लूट हुई तब उसका फोटो देखकर पूर्व विधायक ने इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे से संपर्क किया। इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे से उन्होंने कहा कि यह तो हमारे घर से खुद लूट करके ले गया है। इसके साथ लूट कैसे हो गयी?
इसके बाद इंस्पेक्टर ने रमन को यह कहकर थाने बुलाया की आपसे कुछ बात करनी है। लुटेरे पकड़े गए हैं आप थाने आ जाइए। अपने पैसे ले जाइए। लूट खुलने की खुशी में आपको 5 किलो मिठाई भी देंगे। पुलिस को अच्छे तरीके से बात करता देखकर रमन लपककर थाने आ गया। इसके बाद उसकी पूर्व विधायक के परिवार ने शिनाख्त कर ली। अब उसे लोहामंडी थाना पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है। वहां से वह जेल जाएगा।
पुलिस चुटकी लेते हुए बोल रही है यह तो हमारा पीड़ित था और लोहा मंडी का मुलजिम बन गया है। इधर एत्माउद्दौला पुलिस ने ऑटो गैंग के तीन लुटेरों को भी पकड़ लिया है और जेल भेज दिया है। उनके नाम दीपक, कुणाल और करण हैं। पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर के साथ चौकी प्रभारी डिवीजन मोहित कुमार भी शामिल रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025