आगरा। राष्ट्रीय अग्रसेना की ओर से कमला नगर स्थित लोकहितम ब्लड बैंक में आयोजित शिविर में 106 यूनिट रक्तदान किया गया।
शिविर का उद्घाटन लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, समाजसेवी सुरेशचंद गर्ग, सुनील विकल, अजय अवगढ़, विनय अग्रवाल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल और पार्षद मुरारी लाल गोयल ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
संस्था के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इससे दिल की सेहत में सुधार होता है। दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को भी कम किया जा सकता है।
शिविर में दिवंगत समाजसेवी दिनेश बंसल कातिब, रामकुमार अग्रवाल और संजय अग्रवाल के परिवार को अग्र रत्न से सम्मानित किया गया।
महासचिव शकुन बंसल ने बताया कि शिविर में एकत्रित 106 यूनिट रक्त को इमरजेंसी स्थिति में जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा। उपाध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल, अम्बुज अग्रवाल, तनुज अग्रवाल, राम अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, विनीता गोयल, सीमा सिंघल, वीरेंद्र गोयल, ममता सिंघल, कपिल गोयल, नितेश अग्रवाल, गौरव बंसल, केशव अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, संजीव जैन, प्रदीप अग्रवाल, पवन बंसल आदि मौजूद रहे।
- Agra News: भीषण गर्मी की तपिश में सेवा की ठंडक, सेवा आगरा का अभिनव प्रयास - April 25, 2025
- Agra News: अतिथि देवो भव की भावना शर्मसार, ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों से मनी एक्सचेंजर ने की बदसलूकी, शिकायत दर्ज - April 25, 2025
- Surat Spine Expert Dr. Gaurav Khandelwal Honored by Gujarat CM for Spinal Care - April 25, 2025