Agra News: सीएम डैशबोर्ड पर फिसली आगरा मंडल के जिलों की रैंकिंग, मण्डलायुक्त ने विकास कार्यों में तेजी के दिए सख्त निर्देश

स्थानीय समाचार

आगरा। मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को आयुक्त सभागार में सीएम डैशबोर्ड एवं मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में चारों जनपदों—आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी—की रैंकिंग, योजनाओं की प्रगति और विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की गई। कई योजनाओं में खराब प्रदर्शन पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार किया जाए।

सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग पर चिंता

बैठक में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान बताया गया कि विगत माह की तुलना में आगरा की रैंक 64वीं, मथुरा की गिरकर 72वीं, फिरोजाबाद की 24वीं और मैनपुरी की 27वीं हो गई है। रैंकिंग में सुधार के लिए डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विकास कार्यक्रमों की तुलनात्मक समीक्षा की गई।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना में आगरा और मथुरा की खराब रैंक पर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की गई। ग्राम्य विकास में आगरा, सीएम आवास में मैनपुरी, पर्यटन और सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में आगरा की कमजोर स्थिति पर भी सुधार के निर्देश दिए गए। फैमिली आईडी योजना में आगरा, मैनपुरी और मथुरा लक्ष्य से पीछे पाए गए।

निर्माण कार्यों में तेजी के निर्देश

पीडब्ल्यूडी द्वारा मैनपुरी, आगरा और मथुरा में सेतुओं के निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा गया। मथुरा में नई सड़कों के निर्माण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में चारों जिलों की खराब रैंकिंग पर नाराजगी जताई गई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में मथुरा की रैंक सुधारने पर विशेष जोर दिया गया।

धान खरीद और गौशालाओं की समीक्षा

धान क्रय की समीक्षा में बताया गया कि अगले माह तक लक्ष्य की पूर्ण प्राप्ति हो जाएगी। बाजरा, ज्वार और मक्का क्रय में मथुरा का लक्ष्य पूरा हो चुका है, जबकि मैनपुरी और फिरोजाबाद में शीघ्र लक्ष्य पूरा होने की संभावना जताई गई। आगरा में लक्ष्य पूर्ति के प्रयास जारी हैं। मण्डलायुक्त ने आगरा में धान और बाजरा खरीद को लेकर मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए कि अवशेष लक्ष्य की पूर्ति केवल किसानों से ही की जाए।

निर्माणाधीन वृहद गौसंरक्षण केंद्रों की समीक्षा में आगरा में दो, मथुरा में एक और फिरोजाबाद में दो गौशालाओं का निर्माण शेष बताया गया। सभी निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने और सर्दी को देखते हुए गोवंश के संरक्षण के लिए समुचित इंतजाम, पर्याप्त भूसा और चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

पंचायत, शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस

पंचायती राज की समीक्षा में पंचायत भवनों में जन सेवा केंद्रों की सेवाएं निरंतर बनाए रखने तथा मथुरा और मैनपुरी में शेष पंचायत सहायकों की भर्ती शीघ्र पूरी करने को कहा गया। शिक्षा विभाग में मण्डल के शेष 18 परिषदीय विद्यालयों में बाउंड्रीवाल और फर्नीचर की व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना में कम आवेदन आने पर सभी सरकारी कर्मचारियों और पात्र शिक्षकों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए गए। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार बढ़ाकर अधिक से अधिक संयंत्र स्थापित करने को कहा गया।

बड़ी परियोजनाओं पर सख्ती

50 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा में सेतु निगम, जल निगम नगरीय और ग्रामीण द्वारा किए जा रहे धीमे कार्यों पर नाराजगी जताई गई। जिन परियोजनाओं में पिछले माह से कोई प्रगति नहीं हुई, उन पर संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को फटकार लगाते हुए समन्वय बनाकर कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए गए।

ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त उमेश मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी आगरा अरविंद मल्लप्पा बंगारी, जिलाधिकारी मैनपुरी अंजनी कुमार सिंह, जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन, जिलाधिकारी मथुरा सी.पी. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आगरा प्रतिभा सिंह, मथुरा मनीष मीणा, मैनपुरी नेहा बंधु, फिरोजाबाद शत्रोहन वैश्य सहित सभी मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh