आगरा। कस्बा बाह की डिफेंस कॉलोनी में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक और हादसा सामने आया है। गौपालक प्रमोद अपनी गाय को लेकर रास्ते से गुजर रहे थे, तभी विद्युत पोल के पास भरे पानी में पैर रखते ही गाय को जोरदार करंट लगा और वह वहीं गिरकर तड़पने लगी। किसान प्रमोद को भी झटका लगा और वह दूर जा गिरा, जिससे उसकी जान तो बच गई लेकिन गाय की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर विरोध जताया और मुआवजे की मांग की। मौके पर जुटे लोगों का कहना है कि गाय ने अपनी जान देकर बहुत सारे लोगों का जीवन बचा लिया।
इससे पहले, जरार क्षेत्र में मंगलवार को हाईटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आकर शेर सिंह की मौत और छोटे के झुलसने की घटना ने पहले ही विभाग की लचर व्यवस्था को उजागर कर दिया था।
हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति बंद कराई। विभागीय टीम मौके पर पहुंची और विद्युत पोल में करंट आने की वजह की जांच शुरू की।
गौ पालक प्रमोद सहित स्थानीय लोग प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता और पशु मुआवजा योजना के तहत राहत की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस तरह की घटनाओं पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई, तो बड़े जनहानि की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025