चाहर खाप ने शेर-ए-चाहरवाटी से नवाजा देवेंद्र चाहर को
आगरा। आगरा ग्वालियर मार्ग स्थित गांव सेवला जाट का नाम बहुत पहले से ही सरकारी रिकॉर्ड में चला आ रहा है। रविवार को पीडब्ल्यूडी विभाग ने गांव के पास अपना सांकेतिक बोर्ड लगाया जिसमें सेवला जाट की जगह सिर्फ सेवला कर दिया। इस बोर्ड के बारे में जब चर्चा आम हुई तो चाहरवाटी के गहर्रा कलां निवासी देवेंद्र चाहर ने सेवला के नीचे शुद्ध करके गांव का पूरा नाम सेवला जाट कर दिया है।
समाज के संभ्रांत लोगों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की तो उन्होंने भी अपनी गलती को स्वीकारा और उसे जल्द सुधारने का आश्वासन दिया था। देवेंद्र चाहर द्वारा बोर्ड पर नाम सही कर दिए जाने से समाज लोगों में खुशी है।
इस दौरान मंगलवार को हुई बैठक में चाहर खाप ने समाज के लिए साहसिक कार्य और समाज को गौरवान्वित करने वाले देवेंद्र चाहर को शेर-ए-चाहरवाटी की उपाधि से नवाजा है। वहीं चाहर खाप के संरक्षक उदयवीर सिंह चाहर ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग के जिस कर्मचारी से यह गलती हुई है उस व्यक्ति पर विभाग को कार्यवाही करनी चाहिए।
इस दौरान प्रताप सिंह चाहर, श्याम सिंह चाहर, अनिल चाहर, भरत सिंह, पवन चाहर, विनोद चाहर, जसवंत सिंह, सुभाष रावत, महताब सिंह, देव चाहर, अजय चाहर, गोविंद चाहर मौजूद रहे।
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025