आगरा। पंजाबी विरासत परिवार ने अपने वार्षिक परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी 40 से अधिक मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। रविवार को गुरुद्वारा गुरु के ताल स्थित दरबार हॉल में हुए भव्य कार्यक्रम में इन बच्चों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सरदार सतपाल सिंह बत्रा ने अपने माता-पिता-माता तेज कौर और सरदार खजान सिंह की स्मृति में बच्चों को गिफ्ट वितरित किए। बच्चों ने उपहार पाकर गर्व और प्रेरणा का अनुभव किया।
गुरुद्वारा गुरु के ताल के प्रमुख संत बाबा प्रीतम सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी पहलें बच्चों को भविष्य में बड़ा बनने की प्रेरणा देती हैं।
कार्यक्रम के दौरान पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डावर को भारत सरकार की लैदर काउंसिल का चेयरमैन बनाए जाने पर संत बाबा प्रीतम सिंह, सुखमनी सेवा सभा और पंजाबी समाज द्वारा सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया।
समारोह में वीर महेंद्र पाल सिंह, संरक्षक चरणजीत थापर, महामंत्री बंटी ग्रोवर, कोषाध्यक्ष नवीन अरोड़ा, कँवलदीप सिंह, मीडिया प्रभारी भूपेश कालरा, नरेंद्र तनेजा, कुसुम महाजन, वंदना कक्कड़, रवि नारंग, मन्नू महाजन, गुरमीत सेठी, मंजीत सिंह, जत्थेदार राजेंद्र सिंह इंदौरिया, कमलजीत कौर, एडवोकेट हरजीत अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025