Agra News: फतेहपुर सीकरी में संचारी रोग की रोकथाम के लिए निकाली जन जागरूकता रैली, लोगों को बताए बचाव के तरीके

स्थानीय समाचार

आगरा: विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत गुरुवार को फतेहपुर सीकरी में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को उपजिला मजिस्ट्रेट किरावली श्रीमती नीलम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह अभियान 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे जनपद में संचालित किया जा रहा है। संचारी रोगों की रोकथाम के उद्देश्य से आयोजित इस रैली में सीएचसी फतेहपुर सीकरी से स्कूली बच्चों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों ने भाग लिया। रैली प्रमुख बाजारों और मार्गों से होकर गुज़री, जहां लोगों को संचारी रोगों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया गया।

उपजिला मजिस्ट्रेट श्रीमती नीलम ने इस अवसर पर कहा कि संचारी रोग प्रायः मच्छरों से फैलते हैं, जो रुके हुए पानी में पनपते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि घरों में कूलर, फ्रिज, गमले और कबाड़ में पानी जमा न होने दें, तथा नियमित रूप से पानी की सफाई करते रहें। साथ ही रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें और बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनाएं।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का बुखार होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल जाकर जांच कराएं।

उन्होंने आगे बताया कि 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले दस्तक अभियान के दौरान स्वास्थ्य टीमें डेंगू, मलेरिया, क्षय रोग (टीबी) और कुष्ठ रोग जैसे मरीजों की घर-घर जाकर पहचान करेंगी और उनका उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और स्थानीय निकायों का भी सहयोग किया जा रहा है।

कार्यक्रम में सीडीपीओ, एमओआईसी, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्री और स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता और रोगों से बचाव का संदेश दिया।

Dr. Bhanu Pratap Singh