Agra News: आरबीएस कॉलेज बिचपुरी में 17वें दिन भी जारी धरना, आक्रोशित चार आंदोलनकारियों ने कराया मुंडन

स्थानीय समाचार

आगरा। आरबीएस कॉलेज के बिचपुरी कैंपस में चल रहा विरोध आंदोलन कड़ाके की ठंड के बावजूद और अधिक मुखर होता जा रहा है। कथित भ्रष्टाचार, अनियमितताओं और तानाशाही के आरोपों के विरोध में आंदोलनकारियों ने 17वें दिन भी बेमियादी धरना जारी रखा। प्रशासन द्वारा टेंट लगाने की अनुमति न मिलने से आक्रोश और गहराता दिखा। विरोध के प्रतीकात्मक कदम के तौर पर चार आंदोलनकारियों ने मुंडन कराकर अपना विरोध दर्ज कराया।

28 नवंबर से जारी है बेमियादी धरना

बलवंत एजूकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित कृषि संकाय, तकनीकी शिक्षा, पुस्तकालय, फार्मेसी, बीए–बीएड सहित विभिन्न संकायों में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों को लेकर 28 नवंबर से बिचपुरी कैंपस में धरना जारी है। आंदोलनकारियों का कहना है कि प्रबंधन की कथित तानाशाही और प्रशासन की अनदेखी के चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है।

टेंट की अनुमति न मिलने पर प्रशासन पर आरोप

किसान–मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने आरोप लगाया कि भीषण सर्दी के बावजूद पुलिस–प्रशासन धरनास्थल पर टेंट लगाने की अनुमति नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि इससे आंदोलनकारियों के स्वास्थ्य और जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। उनका आरोप है कि जिला प्रशासन, सोसाइटी पदाधिकारियों के साथ मिलकर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है।

मुंडन कर जताया आक्रोश

बिचपुरी प्रधान संगठन के अध्यक्ष हाकिम सिंह सोलंकी ने बताया कि धरनारत वेद प्रकाश सोलंकी, कर्मवीर सिंह, किशन सिंह और राजू ने मुंडन कराकर सोसाइटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह कदम प्रशासन और प्रबंधन की अनदेखी के विरुद्ध चेतावनी स्वरूप उठाया गया है।

बड़ी संख्या में समर्थक रहे मौजूद

धरने में मुनेन्द्र परमार, राकेश कुमार राजपूत, दाताराम लोधी, बाबूलाल बाल्मीकि, गंगाराम माहौर, प्रदीप राणा, भूपाल सोलंकी, त्रिलोकी सोलंकी, मेघ सिंह सोलंकी, हरिओम मुखिया, सोनू शर्मा, सुभाष सोलंकी, खूबचंद, काना, मनु सिनसिनवार, मानवेन्द्र सोलंकी, महेंद्र प्रताप, गोबिंदा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और समर्थक मौजूद रहे।

आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh