पिनाहट (आगरा)। चोरी की बाइक बेचने जा रहे दो युवकों को पुलिस ने चैकिंग के दौरान दबोच लिया। यह कार्रवाई आगरा-बाह रोड पर थाना पिनाहट क्षेत्र के भदरौली चौकी के पास की गई, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस पहले से सतर्क थी।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने यह बाइक एक महीन पहले जरार में एक शादी समारोह से चुराई थी। आरोपियों की पहचान राम मोहन पुत्र सोवरन निवासी चौरंगाहार और कृष्णा पुत्र भवानी वर्मा निवासी जरार के रूप में हुई है। रात के समय चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भागने लगे। पीछा कर पुलिस ने उन्हें कुछ ही दूरी पर गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी पिनाहट वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बरामद बाइक टीवीएस अपाचे है, जिसे दोनों युवक बेचने के इरादे से ले जा रहे थे। दोनों आरोपियों पर आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025