Agra News: पुलिस ने मुठभेड़ में दो वाहन चोर किए गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

Crime





आगरा: थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में पथौली-बिचपुरी रोड पर गुरुवार की देर रात पुलिस से मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने इस दौरान उसके साथी को भी दबोच लिया। दोनों अभियुक्त वाहन चोरी में वांछित थे। उनके पास से तमंचा और चोरी की स्कूटी भी बरामद हुई।

एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने मीडिया को बताया कि अलकापुरी, बोदला, आवास विकास और डिवीजन चौकी प्रभारियों के साथ पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक चोरी की दोपहिया वाहन को लेकर बेचने की फिराक में बिचपुरी-पथौली रोड की ओर जा रहे हैं।

सूचना पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो एक युवक ने पुलिस पर अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 23 वर्षीय साहिल पुत्र अफजाल और 19 वर्षीय शशांक उर्फ वीशू पुत्र उमेश निवासी खतैना गली नंबर-1 थाना जगदीशपुरा के रूप में हुई। साहिल के पैर में गोली लगी। पूछताछ में दोनों ने स्कूटी चोरी की वारदात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर अन्य चोरी के वाहनों की बरामदगी की जा रही है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।




Dr. Bhanu Pratap Singh