आगरा। किरावली थाने में युवक के साथ कथित थर्ड डिग्री का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब फतेहपुर सीकरी थाने पर पुलिसिया बर्बरता के गंभीर आरोप सामने आए हैं। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने सादा वर्दी में एक युवक को जबरन उठा लिया, 36 घंटे तक थाने में बंधक बनाकर पीटा और बाइक चोरी का जुर्म कबूल कराने का दबाव बनाया।
मामला आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जो अब पुलिस आयुक्त तक पहुंच चुका है। पीड़िता हरदेवी पत्नी स्व. जोगेंद्र सिंह, निवासी रसूलपुर सदर, थाना अछनेरा ने पुलिस आयुक्त को दिए शिकायती पत्र में पूरे घटनाक्रम का विवरण दर्ज कराया है।
बिना नंबर की कार, सादा वर्दी और बहाने से संपर्क
शिकायत के अनुसार, 21 दिसंबर को बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की विटारा ब्रेजा कार रसूलपुर स्थित उनके घर पहुंची। कार सवारों ने खुद को प्लॉट की नींव खुदाई से जुड़ा बताते हुए बेटे सोमेश का मोबाइल नंबर मांगा और वहां से चले गए। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने बताया कि शाम करीब 7:15 बजे उन्हीं लोगों ने फोन कर सोमेश को बुलाया और जबरन कार में बैठाकर ले गए।
मां की भटकन, थाने में शिकायत
बेटे के अचानक गायब होने पर हरदेवी ने उसी रात करीब 10 बजे थाना अछनेरा में लिखित शिकायत दी और डायल 112 पर भी सूचना दी। हालांकि तत्काल कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी।
36 घंटे बाद थाने पहुंचा युवक
अगले दिन 22 दिसंबर की रात करीब पौने 12 बजे कुछ लोग सोमेश को लेकर थाना अछनेरा पहुंचे। घर लौटने पर सोमेश ने बताया कि उसे उठाने वाले फतेहपुर सीकरी थाने के पुलिसकर्मी थे, जो सादा वर्दी में थे। आरोप है कि उसे बिना किसी एफआईआर और कानूनी प्रक्रिया के 36 घंटे तक थाने में रखा गया, इस दौरान मारपीट की गई और बाइक चोरी के मामले में कबूलनामा देने का दबाव बनाया गया।
कानूनी प्रक्रिया पर सवाल
बिना सूचना, बिना दर्ज मुकदमे और बिना औपचारिक गिरफ्तारी के युवक को सादा वर्दी में उठाना, थाने में लंबे समय तक बंद रखना और मारपीट करना—ये कृत्य पुलिसिंग के स्थापित मानकों पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। पीड़ित परिवार ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचने के बाद अब निगाहें जांच और आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।
- Agra News: अर्हम शक्ति ध्यान योग शिविर सम्पन्न, साधना और सकारात्मक ऊर्जा से साधकों ने पाया मानसिक संतुलन - December 31, 2025
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025