आगरा। लोहामंडी खतैना रोड पर स्थित बहुमंजिला सोसायटी पारस पर्ल्स एक्सटेंशन के निवासियों ने लम्बे समय बाद भी तय सुविधाएं नहीं देने से नाराज होकर मंगलवार को बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
खबरों के मुताबिक, प्रदर्शन की खबर सुन कर बिल्डर मुकेश जैन भी वहां पहुंच गये। उन्होंने कुछ समस्याओं को इसी माह व अन्य सभी समस्याओं को 3-4 माह में निपटाने का आश्वासन दिया। नाराज लोगों ने कहा कि इससे पहले भी कई बार सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है। काम कोई नहीं करवाया गया। चार माह में समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बिजली, गंदगी सुरक्षा जैसी अनेक परेशानियों से तंग आकर पारस पर्ल्स एक्सटेंशन के निवासियों ने बिल्डर से मुकाबले के लिए खुद की सोसायटी की कार्यकारिणी का चुनाव कर लिया।
अध्यक्ष विकास गर्ग ने कहा कि यहां 150 फ्लैट हैं। बिल्डर फ्लैट मालिकों को निजी रूप से टोरंट के कनेक्शन नहीं लेने देता। खुद ने कनेक्शन ले रखा है, उसी प्राइवेट मीटर से अधिक कीमत में सभी को बिजली सप्लाई की जाती है। जनरेटर के नाम पर 35 हजार रुपए प्रति फ्लैट से वसूले गए थे। लेकिन बिल्डिंग में एक भी जनरेटर नहीं है।
महासचिव आशीष जैन व उपाध्यक्ष नीरज जैन ने बताया कि फ्लैट बेचते समय बिल्डिंग में सात लिफ्ट बताई गईं थी। लेकिन लगाई गईं सिर्फ तीन। न ही फायर ब्रिगेड की एनओसी है और न ही एडीए से सीसीओसी का सर्टिफिकेट लिया गया है।
सचिव प्रवीन उपाध्याय व मोहित गोयल ने कहा कि प्रति माह 3-4 हजार मेंटेनेंस का देने पर भी जगह-जगह कचरे के ढेर लगे रहते हैं। सीसीटीवी कैमरे भी नहीं हैं, जो हैं वह खराब है। जब से बिल्डिंग बनी है, तब से पेंट नहीं किया गया है। जगह-जगह दीवारों में दरारे आ रही हैं कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बिल्डिंग में सुरक्षा कर्मी बहुत कम हैं। बिल्डिंग में लगेज लिफ्ट नहीं है। किसी की मृत्यु होने पर 7-8 मंजिल से सीढ़ियों से अर्थी को नीचे लाया जाता है। सोसायटी के नाम पर लोगों से लूट की जा रही है। बिजली के मनमाने रेट वसूले जा रहा है। पूरी सोसाइटी के निवासी बिल्डर से बहुत परेशान हो चुके हैं।
प्रदर्शन करने वालों में डॉ. अशोक गर्ग, दीपक ठाकुर, अंकित गर्ग, प्रवीन उपाध्याय, जितेन्द्र गर्ग, दुर्गेश ग्रवाल, महेन्द्र खंडेलवाल, ब्रिजेन्द्र सिंह, आशुतोष गोयल, अभिषेक गोयल, प्रेमचंद लालवानी, हरीश करारिया, राजेश गोयल, संदीप जैन, प्रवीन फौजदार, राजेश गोयल, संजय गर्ग, पुनीत आनन्द, भावेश जैन, सुमित्रा वर्मा, रैमी सलूजा, नेहा जैन, सारिका जैन, सोनिया फौजदार, निकिता गर्ग, श्वेता बैनारा, दिव्या तुलसानी आदि थे।
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025