आगरा: यहां एक सेवानिवृत इंस्पेक्टर की बेटी को ऑनलाइन नेकलेस मंगाना महंगा पड़ गया। कंपनी ने ऑर्डर किए गए डिजायन की जगह दूसरा डिजायन भेज दिया। युवती ने नेकलेस वापस करने के लिए इंटरनेट से ढूंढ कर ग्राहक सेवा नंबर पर बात की तो ठगों ने खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए।
आवास विकास कालोनी के सेक्टर 16 की रहने वाली प्रियंका आनंद ने 23 जनवरी को इंटरनेट पर सी फैशन कंपनी से ऑनलाइन नेकलेस का आर्डर किया था। विगत 26 जनवरी को कंपनी ने नेकलेस घर पहुंचा दिया। पैकेट खोलने पर उसमें ऑर्डर किए नेकलेस की जगह दूसरे डिजाइन का नेकलेस था। प्रियंका आनंद ने इंटरनेट पर कंपनी की वेबसाइट ब्लू डार्ट डॉट काम पर संपर्क किया।
वहां से ग्राहक सेवा प्रतिनिधि का नंबर लेकर बात की। दूसरी ओर से युवक ने बात के दौरान दूसरे नंबर से संदेश के जरिए एक ई-फॉर्म भेजा। फॉर्म में खाते समेत कई जानकारियां भर कर भेजने के बाद उसने खाते से पांच रुपये फार्म शुल्क कटने की जानकारी दी। पीड़िता को नेकलेस की कीमत खाते में आने और कूरियर कंपनी के द्वारा नेकलेस वापस ले जाने का आश्वासन दिया।
रकम खाते में न आने पर उन्होंने जांच की तो खाते से दो बार में 59.99 हजार और 39.99 हजार रुपए निकल गए थे। पीड़िता ने उक्त नंबरों पर कॉल की तो फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद साइबर सेल के पोर्टल पर शिकायत की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
- यूजीसी विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: ‘किसी भी वर्ग के साथ नहीं होगा भेदभाव, संविधान के दायरे में होगा काम’ - January 27, 2026
- SC की BCI को दो टूक: चुनाव समितियों के सदस्यों को मिले पद के अनुरूप मानदेय, राजस्थान के लिए अलग समिति पर भी सवाल - January 27, 2026
- ऐतिहासिक भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान: PM मोदी बोले- ‘दुनिया की दो बड़ी शक्तियों की साझेदारी का नया युग’ - January 27, 2026