Agra News: ताजमहल के बाहर सरेआम गुंडागर्दी, पर्यटकों के सामने भिड़े लपके, जमकर चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल

स्थानीय समाचार

आगरा। ताजनगरी की छवि को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मसार होना पड़ा है। विश्व विख्यात ताजमहल के पूर्वी गेट के बाहर पर्यटकों को जबरन सामान बेचने (होकरी) को लेकर दो गुटों के बीच सरेआम मारपीट हुई। पर्यटकों के सामने हुई इस गुंडागर्दी और लात-घूंसों के चलते वहां मौजूद देशी-विदेशी सैलानी सहम गए।

​सामान बेचने की होड़ में खूनी संघर्ष

मिली जानकारी के अनुसार, पर्यटकों को अपना सामान बेचने की होड़ में कुछ होकरों (वेंडरों) के बीच पहले तीखी बहस हुई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुटों ने सड़क पर ही एक-दूसरे को पटककर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही और डर के मारे कई पर्यटक रास्ता बदलकर पीछे हट गए।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस पूरी घटना का लाइव वीडियो किसी स्थानीय व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ताजमहल जैसे संवेदनशील और वीवीआईपी क्षेत्र में सुरक्षा के दावों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

छवि हो रही धूमिल, पुलिस की कार्रवाई शुरू

स्थानीय पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि पुलिस की बार-बार की कार्रवाई के बावजूद ताजमहल क्षेत्र में अवैध वेंडरों और होकरों का जमावड़ा कम नहीं हो रहा है। ऐसी घटनाएं आगरा के पर्यटन उद्योग के लिए चिंताजनक हैं। इधर, पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh