आगरा। एत्मादपुर के नगला परमसुख में चावल माफिया और उनके गुंडो की खुली गुंडई सामने आई है। बी एस ढाबे के संचालक बुजुर्ग व्यक्ति को लाठी डंडों से लैस होकर गुंडे खुलेआम पीट रहे हैं जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पीड़ित ने एत्मादपुर पुलिस से चावल माफिया और उनके सहयोगी गुंडों पर कार्यवाही की मांग की है।
#Agra एत्मादपुर में चावल माफिया काली जैन का आतंक जारी, आधा दर्जन गुंडों ने ढाबा संचालक पर बोला हमला,लाठी डंडों से लैश गुंडों ने बुजुर्ग ढाबा संचालक को जमकर पीटा, नगला परमसुख स्थित बीएस ढाबा की घटना @agrapolice @DCPWestAgra @PrashantK_IPS90 @dgpup @Uppolice @CPAgra_ @AddCPAgra pic.twitter.com/rECZuysiHX
— Reporter prashant kulshrestha (@reporterprasha1) March 30, 2024
आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र में सरकारी राशन की कालाबाजारी का गोरखधंधा जमकर फल फूल रहा है। राशन माफिया काली जैन ने अवैध राशन की भंडारण के लिए अलग-अलग जगह कई गोदाम बना रखे हैं। इन गोदामों पर भाड़े के गुंडो की फौज रहती है जो शराब के नशे में कभी भी किसी के भी साथ में मारपीट करते हैं और जानलेवा हमला कर देते हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला।
एत्मादपुर कोतवाली क्षेत्र के नगला परम सुख स्थित बी एस ढाबा के पीछे अवैध भंडारण के लिए राशन माफिया का गोदाम है। जिस पर रहने वाले करीब आधा दर्जन युवक चाय पीने ढाबे पर आए। ढाबा संचालक शिव कुमार से बैठने को लेकर कहा सुनी हो गई। जिसके बाद सभी युवकों ने लाठी डंडों से बुजुर्ग शिव कुमार को जमकर पीटा।
शिव कुमार को पिटता देख आस पास के लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। दबंगों द्वारा की गई इस हमले की पूरी घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ढाबा संचालक में थाना एत्मादपुर में तहरीर दी है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि कब तक राशन माफिया काली जैन का आतंक यूं ही जारी रहेगा और संबंधित विभाग के अधिकारी आंखें मूंद कर बैठे रहेंगे।
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025