आगरा। समाजवादी विचारधारा को समर्पित रक्तदान शिविर में आज जनसरोकार की सच्ची तस्वीर देखने को मिली, जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर लोक हितम ब्लड बैंक, कमला नगर में मुलायम यूथ ब्रिगेड की अगुवाई में रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा ने किया और स्वयं रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव संघर्ष, सेवा और संवेदना की प्रतिमूर्ति हैं। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
पार्टी के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार और वरिष्ठ नेता विनय अग्रवाल ने कहा कि हम रक्त की हर बूंद को वंचितों, पीड़ितों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के कल्याण को समर्पित करते हैं। 2027 में फिर समाजवादी सरकार बनेगी, जो किसानों, छात्रों, मजदूरों और आम जनता की सच्ची आवाज होगी।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्रीकृष्णा वर्मा, नितिन कोहली, सतीश चाहर और अन्य नेताओं ने भी अपने-अपने संबोधन में भाजपा की दमनकारी नीतियों के खिलाफ लोकतांत्रिक संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में 52 रक्तदाताओं ने भाग लिया, जिन्होंने अपनी आस्था को कर्म में बदलते हुए बदलाव का संकल्प दोहराया। यह आयोजन न सिर्फ समाजवादी आंदोलन की जीवंतता का प्रमाण बना, बल्कि मानवीय मूल्यों और जनसेवा की भावना का प्रतीक भी।
इस अवसर पर मंच पर मौजूद प्रमुख चेहरों में रितेश कुमार यादव, अनूप यादव, अभिषेक यादव, विजय बहादुर वर्मा, जीशान अहमद, यामीन वारसी, सनी यादव, पंकज कसाना, विशाल कश्यप, प्रवीण यादव, जितेंद्र खटीक, मनोज यादव, महेश सिसोदिया, खुर्शीद अंसारी, सचिन आनंद, सैयद अली, आदित्य गौतम, परविंद्र यादव, सुभाष रावत, निरमेश शर्मा, सचिन चतुर्वेदी, नवीन चंचल सहित बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता आदि शामिल रहे।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025