अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की अंतरिम कार्यकारिणी टीम ने महासभा भवन के कार्यालय में की पहली बैठक
आगामी एकादशी उद्यापन एवं सामूहिक विवाह जैसे तमाम आयोजनों की बनाई गई रूपरेखा, बंद पड़ी पुरानी योजनाओं को सुचारु करने की घोषणा
आगरा। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की अंतरिम टीम ने अंतरिम अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता के नेतृत्व में पंचकुइयां स्थित माथुर वैश्य महासभा भवन के कार्यालय से नए सत्र के कार्य की शुरुआत की। मंगलवार को पंचकुइयां स्थित माथुर वैश्य महासभा भवन में अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की अंतरिम टीम ने एक आम सभा की।
सभा का शुभारंभ इष्ट वंदना एवं ध्वज वंदना से हुआ। अंतरिम अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता ने बताया कि संविधान दिवस पर माथुर वैश्य महासभा के संविधान का पालन करने का संकल्प लेते हुए कार्यालय से टीम ने एक नई शुरुआत की है। विगत 7 जुलाई को अंतरिम टीम की घोषणा की गई थी। अब इसके बाद मंगलवार को टीम ने माथुर वैश्य महासभा भवन से अपने कार्यभार को सुचारू रूप से संभालने एवं संचालित करने की शुरुआत की।
राष्ट्रीय महामंत्री मनोज गुप्ता ने बताया कि आगामी दिनों में एकादशी उद्यापन एवं सामूहिक विवाह जैसे अन्य आयोजन महासभा की अंतरिम टीम द्वारा आयोजित होने हैं जिसकी रूपरेखा बैठक में बनाई गई।
मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों द्वारा महासभा के कार्यों में बरती गई लापरवाही के कारण अंतरिम टीम का गठन किया गया। अब यह टीम आने वाले दिनों में भव्य आयोजनों को मूर्त रूप देगी, साथ ही समाज के निर्धन एवं असहाय लोगों की शिक्षा, चिकित्सा में सहायता करेगी और विधवा सहायता राशि को पुनः सुचारु करेगी।
बैठक में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, संरक्षक विनोद सर्राफ, युवा दल अध्यक्ष आकाश मेड़ौतिया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कांट्रेक्टर एवं रघुनाथ गुप्ता, निवर्तमान महामंत्री कुलदीप गुप्ता, पूर्व निर्वाचन मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता, पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री भगवान रेपुरिया, नेशनल चैंबर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, डैनी, आजाद, ज्ञान प्रकाश, सत्य प्रकाश, प्रवक्ता विनय गुप्ता, अशोक गुप्ता ताजगंज, पदमा गुप्ता, अरुण गुप्ता, पीडी गुप्ता आदि उपस्थित रहे
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: नगर निगम में बसपा पार्षदों का चौथे दिन धरना समाप्त, सदन की बैठक मई में - April 24, 2025
- पाकिस्तानियों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश…क्या सीमा हैदर भी जायेगी वापस, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस - April 24, 2025
- पहलगाम हमले का कश्मीर टूरिज्म को लगा तगड़ा झटका, पर्यटक धड़ाधड़ कैंसिल करा रहे बुकिंग - April 24, 2025