आगरा। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य में भाजपा एमएलसी एवं प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे ने स्वयं उपस्थित रहकर निराश्रित, असहाय और कमजोर वर्ग के लोगों को कम्बल वितरित किए तथा उनका हालचाल जाना।
शीतलहर में सहारा बना राहत अभियान
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े उन लोगों तक सहायता पहुंचाना रहा, जिनके लिए शीतलहर जीवन की सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। “नर सेवा, नारायण सेवा” की भावना के साथ किए गए इस प्रयास ने ठंड से जूझ रहे लोगों को न केवल तात्कालिक राहत दी, बल्कि शासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति विश्वास को भी मजबूत किया।
जरूरतमंदों की सेवा सामाजिक दायित्व: विजय शिवहरे
इस अवसर पर विजय शिवहरे ने कहा कि शीतलहर जैसी आपदा के समय गरीब, असहाय और कमजोर वर्ग की सेवा करना हमारा नैतिक और सामाजिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी परिस्थिति में जरूरतमंदों को अकेला नहीं छोड़ेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसे जनसेवी कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि समय रहते हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाई जा सके।
जनप्रतिनिधि और समाजसेवी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद राम धाकड़, भाजपा नेता नितेश शिवहरे, समाजसेवी बॉबी शिवहरे, उमंग शिवहरे, धर्मेंद्र धाकड़, ओम प्रकाश गर्ग, हर्षित शिवहरे, हिमांशु प्रजापति, मनोज माहौर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर सेवा कार्य को सफल बनाया और जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत की मुस्कान लौटाई।
यह आयोजन एक बार फिर इस बात का उदाहरण बना कि आगरा में सामाजिक सहभागिता और मानवीय संवेदना के साथ आपदा के समय राहत पहुंचाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।
- अरावली खनन और प्रदूषण पर कपिल सिब्बल ने केंद्र को घेरा; बोले— “बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटका रही है सरकार” - January 10, 2026
- Agra News: एकजुट होगा जैन समाज, एम.डी. जैन कॉलेज में जुटी समाज की ‘संसद’, सांसद नवीन जैन का हुआ विशेष सम्मान - January 10, 2026
- Agra News: गुब्बारे बेचने वाली किशोरी से छेड़छाड़; सहेलियों ने आरोपी को जमकर कूटा, मनचले की तलास में जुटी पुलिस - January 10, 2026