Agra News: एपी ज्वैलर्स पर GST नही आयकर विभाग का है सर्वे, नेहरू नगर और किनारी बाजार में एक साथ कार्रवाई

स्थानीय समाचार

आगरा: शहर के प्रतिष्ठित सराफा प्रतिष्ठान एपी ज्वैलर्स पर जीएसटी नहीं, बल्कि आयकर विभाग ने सर्वे की कार्रवाई शुरू की है। नेहरू नगर और किनारी बाजार स्थित प्रतिष्ठानों पर दोपहर बाद शुरू हुई यह कार्रवाई देर रात तक चलने की संभावना जताई जा रही है।

शुरुआत में यह चर्चा थी कि जांच जीएसटी विभाग की ओर से की जा रही है, लेकिन बाद में आयकर विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह उनके विभाग की नियमित सर्वे कार्रवाई है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एपी ज्वैलर्स के संचालक ने जीएसटी के सेवानिवृत्त आयुक्त और उनके पुत्र के खिलाफ 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में बुधवार को पुलिस ने पूर्व आयुक्त के पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी। इसी घटनाक्रम के बीच शुक्रवार को आयकर विभाग की कार्रवाई सामने आने से सराफा बाजार में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

आयकर विभाग की दो अलग-अलग टीमें नेहरू नगर और किनारी बाजार स्थित प्रतिष्ठानों पर मौजूद हैं। विभागीय अधिकारी फर्म के लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं। खरीद-बिक्री रजिस्टर, स्टॉक और अन्य खातों का मिलान किया जा रहा है।

सूर्य नगर के पास स्थित शोरूम और किनारी बाजार में चौबेजी का फाटक क्षेत्र स्थित दुकान पर भारी संख्या में विभागीय अधिकारी और सुरक्षा बल तैनात हैं। दोनों जगह एक साथ कार्रवाई होने से किनारी बाजार में हड़कंप मच गया, कई दुकानदारों ने एहतियातन अपने शटर बंद कर लिए। फिलहाल जांच प्रक्रिया जारी है।

Dr. Bhanu Pratap Singh