आगरा। मां कैला देवी की 11 वी निशुल्क बस यात्रा आज फतेहाबाद रोड स्थित टीडीआई मॉल के पीछे होटल स्टार ऑफ ताज से रवाना हुई। बस यात्रा को एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ ने नारियल फोड़ने के साथ पूजा पाठ कर और झंडी दिखा रवाना किया।
इस बार करीब 67 बसों में 4000 से ज्यादा मां के भक्तों को मां कैला देवी के दर्शन के लिए आगरा से रवाना किया गया। बस यात्रा का आयोजन हर साल समाज सेवी अतुल तिवारी द्वारा किया जाता है। समाजसेवी अतुल तिवारी ने बताया कि बस यात्रा में तमाम व्यवस्थाओं के साथ मां भगवती के भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका भी पूरा इंतजाम किया जाता है।
मां कैला देवी की यात्रा के लिए आगरा से रवाना हुए यात्रियों में खासा उत्साह देखा गया। यात्री जय माता दी के नारे लगा रहे थे। यात्रा में शामिल सभी यात्रियों ने मां कैला देवी के दर्शनों के लिए इस निशुल्क बस यात्रा को लेकर अतुल तिवारी के इस कार्य की जमकर सहाना की।
इस मौके पर पवन अग्रवाल, धर्मेंद्र आर्य, नितिन वर्मा, कुमुद, काजल, भावना, खरेंद्र आदि लोग मौजूद रहे ।
- Agra News: पुष्पांजलि हॉस्पिटल के पार्किंग परिसर में हादसा, आक्सीजन सिलेंडर कैंटर की टक्कर से बेसमेंट में गिरे युवक की मौत - March 31, 2025
- एचएएल द्वारा रूस को प्रतिबंधित तकनीक भेजने संबंधी न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को भारत ने नकारा - March 31, 2025
- पासवान परिवार में संपत्ति विवाद: चिराग की ‘मां’ को घर से निकाला, दरवाजे पर जड़ा ताला - March 31, 2025