आगरा। शहर की वीआईपी रोड पर भैंसों को पकड़ कर ले जा रहे नगर निगम कर्मचारियों और डेयरी संचालकों के बीच लाठी-डंडे चल गए। दोनों पक्षों के कुछ लोगों के चुटैल होने की खबर है।
बता दें कि जी 20 शिखर सम्मेलन नौ और दस सितंबर को नई दिल्ली में हो रहा है। शिखर सम्मेलन में शामिल के लिए आ रहे कई देशों के मेहमान आगरा भी घूमने आएंगे। इसके लिए तेयारी चल रही है।
बुधवार को जी 20 मार्ग खेरिया मोड़ पर नगर निगम की टीम पहुंच गई। यहां खाली जगह पर बड़ी संख्या में भैंस बंधी हुई थीं, टीम ने भैंसों को गाड़ियों की तरफ ले जाना शुरू किया। इस दौरान डेयरी संचालकों के विरोध करने पर मारपीट होने लगी। नगर निगम के कर्मचारी भी लाठी-डंडे लेकर आए गए, दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले।
नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार का कहना है कि पुलिस को साथ लेकर दोबारा कार्रवाई की जा रही है, जिस मार्ग से मेहमान आने हैं वहां भैंसें न आएं, इसके लिए कई बार चेतावनी दी गई लेकिन डेयरी संचालक मान नहीं रहे हैं।
- Agra News: महाकुम्भ मेले में रेलवे ने तीन लाख श्रद्धालुओं को दी स्वास्थ्य सेवाएं, स्टेशनों पर बनाए थे पीएचसी और आब्जर्वेशन रूम - March 13, 2025
- यूपी में गोल्डन गुजिया बनी चर्चा का विषय, एक पीस की कीमत 13 सौ रुपये, देखने वालों का लगा तांता - March 13, 2025
- Agra News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, स्टेट हाईवे किया जाम - March 13, 2025