आगरा: कर्मयोगी एनक्लेव वैलफेयर सोसायटी (रजि.) आगरा द्वारा होली मिलन एवम वृद्ध जन सम्मान, फूलो की होली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री एस पी सिंह बघेल (स्वास्थ्य मंत्री यु पी सरकार, सांसद agra) श्री पुरषोतम खांडेवाल ( विधायक ) सोसाइटी अध्यक्ष श्री. पवन बंसल जी साथ ही सोसाइटी के पदाधिकारियो द्वारा गणेश जी को दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सोसाइटी के सभी निवासीयो ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी के महासचिव श्री संजय गुप्ता जी द्वारा की गई।
आयोजन में सर्वप्रथम कर्मयोगी एनक्लेव वैलफेयर सोसायटी (रजि.) के निवासी जिनकी उम्र 80 वर्ष से ऊपर रही ऐसे वृद्ध जनों का सम्मान सोसायटी के पदाधकरियो द्वारा किया गया। जिसके उपरान्त कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सोसाइटी के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक नृत्य एवं गायन द्वारा कार्यक्रम में समा बांधा। इसके साथ ही सोसाइटी के मेधावी छात्र /छात्राओं का मोमेंटो देके सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन राधा कृष्ण के स्वरूप के साथ फूलों की होली खेल कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिवानी अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री विजय अग्रवाल, श्री अंकित बंसल, हर्ष , श्री दीपक त्यागी, श्री महिप सिंह , श्री भानु मंगलानी, श्री हरीश गोयल श्री जितेंद्र अग्रवाल, श्री के एस दीक्षित आदि का विशेष सहयोग रहा।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026