आगरा। सेवा, समर्पण और नेतृत्व का प्रतीक बन चुके आगरा के लायन जितेन्द्र सिंह चौहान को लायन्स क्लब इंटरनेशनल ने एक बार फिर से बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है। वर्ष 2025-26 के लिए उन्हें जीएटी (ग्लोबल एक्शन टीम) और एलसीआईएफ (लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल फाउंडेशन) के सीए लीडर पद पर नियुक्त किया गया है। यह दायित्व उन्हें आगामी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट एपी सिंह द्वारा सौंपा गया है।
यह गौरवपूर्ण नियुक्ति लायन चौहान के वर्षों की निःस्वार्थ सेवा, नेतृत्व क्षमता और संगठन के प्रति उनकी निष्ठा का परिणाम है। इस सफलता से न केवल आगरा शहर बल्कि पूरे लायन्स परिवार में उत्साह की लहर दौड़ गई है।
क्लब की मंडलाध्यक्ष डॉ. स्वाति माथुर, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट संजीव तोमर, सेकेंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आर.एन. वर्मा, सेकेंड उपमंडलाध्यक्ष इंजी. अजय भार्गव, पूर्व मंडलाध्यक्ष योगेश कंसल, डॉ. शशि गुप्ता, वी.एन. गुप्ता, एल.डी. वार्ष्णेय, बी.के. गुप्ता, अजय कंसल, राजीव मोहन सक्सेना, निशा रस्तोगी सहित अनेक पदाधिकारियों और सदस्यों ने हर्ष जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
लायन जितेन्द्र सिंह चौहान की यह उपलब्धि जहां आगरा के लिए गौरव का विषय है, वहीं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में प्रेरणा देने वाली मिसाल भी।
यह लायंस इंटरनेशनल के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर को एक साथ दो अंतरराष्ट्रीय पद प्रदान किए गए हैं।एलसीआईएफ के लिए नियुक्ति वर्तमान इंटरनेशनल प्रेसिडेंट लायन फेब्रिसियो ओलिवेरा (2024-25) द्वारा की गई है जबकि जीएटी के लिए नियुक्ति आगामी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट लायन एपी सिंह (2025-26) द्वारा की गई है। इस दोहरी नियुक्ति के माध्यम से भारत को विश्व पटल पर एक बार फिर गौरव प्राप्त हुआ है।
लायंस इंटरनेशनल में नई जिम्मेदारियां मिलने पर लायन जितेन्द्र चौहान ने कहा, जब किसी पद का प्रमोशन होता है तो जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। मैं इस नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा। हमारा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों को समाज सेवा से जोड़ें और लायंस क्लब के माध्यम से उन्हें सेवा के कार्यों में भागीदार बनाएं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े प्रोजेक्ट भारत में लाकर समाज के हित में कार्य करें।
- राइज़ एंड फॉल में अर्बाज़ पटेल की बादशाहत को मिला सबका सम्मान - September 19, 2025
- Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - September 18, 2025
- Agra News: ताजगंज से निकलेगी 68वीं श्रीराम बारात शोभायात्रा, उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी परंपरा - September 18, 2025