आगरा। आगरा साइबर क्राइम पुलिस ने आईपीओ (IPO) और स्टॉक मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मेरठ निवासी काशिफ पुत्र आसिफ को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी फर्म और बैंक खातों के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बना रहा था।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से फंसाता था लोग
पुलिस के मुताबिक आरोपी सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से लोगों को संपर्क कर आईपीओ और शेयर बाजार में सुरक्षित निवेश का भरोसा दिलाता था। इसके बाद वह अधिक रिटर्न का लालच देकर पीड़ितों से रकम फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लेता था।
अब तक 18.50 लाख की ठगी का खुलासा
जांच में सामने आया कि आरोपी और उसके नेटवर्क ने अब तक करीब 18 लाख 50 हजार रुपये की साइबर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। इस मामले में एनसीआरपी (National Cyber Crime Reporting Portal) पर कुल 18 शिकायतें दर्ज थीं।
तकनीकी जांच के बाद हुई गिरफ्तारी
साइबर क्राइम थाना, पुलिस कमिश्नरेट आगरा ने शिकायतों की जांच कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन, बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज और अन्य डिजिटल साक्ष्य भी बरामद किए हैं।
पूछताछ जारी, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस साइबर ठगी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और ठगी की रकम किन माध्यमों से आगे भेजी गई।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन निवेश से पहले कंपनी/फर्म का सत्यापन जरूर करें और संदिग्ध कॉल, लिंक या निवेश ऑफर मिलने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन या एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।
- प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश: केपी कॉलेज के पास तालाब में गिरा विमान, दोनों पायलट सुरक्षित - January 21, 2026
- अंतरिक्ष की ‘शक्ति’ सुनीता विलियम्स नासा से सेवानिवृत्त: 27 साल की सेवा और 608 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद दी विदाई - January 21, 2026
- श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, अयोध्या से लखनऊ मेदांता रेफर, 36 घंटे से नहीं किया भोजन - January 21, 2026